बलरामपुर. जिले में विश्व दलहन दिवस के अवसर में कांग्रेस विधायक चिंतामणि महाराज और कलेक्टर ने खेत मे हल चलाया और खेत में बीज बोकर किसानों को जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए आग्रह किये गौरतलब है कि ज़िले के राजपुर और चांगरो में कृषि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय विधायक चिंतामणि महराज, जिले के कलेक्टर और सीईओ शामिल हुए. राजपुर के रेशम उद्यान में विधायक ने हल चलाया तो वहीं कलेक्टर और जिला सीईओ ने बीज बोकर किसानों को प्रोत्साहित किए संकरगढ़ के चांगरो में किसान मेला का आयोजन किया गया, जिसमें कृषि विभाग द्वारा जैविक फल, फूल और अनाज का प्रदर्शनी लगाई गई. जिसका अवलोकन विधायक कलेक्टर और जिला सीईओ ने किए. कलेक्टर ने बताया कि किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन जिले के किसानों को जागरूक करने का प्रयास कर रहा है.