रायपुर,,,विगत दिनों हमर गीत हमर चिन्हा के बेनर तले बूढ़ागार्डन रायपुर में रंगारंग संगीतमय सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिसमे छालीवुड गीतकार के साथ साथ बॉलीवुड के फिल्म निर्माता श्री सतीश जैन जी विशेष रूप से उपस्थित रहे संस्था का मुख्य उद्देश्य नए कलाकारों को मंच प्रदान करना है, ज्ञात हो हमर गीत हमर चिन्ह संस्था लगातार नए गीतकारों को मंच प्रदान करने एवँ छत्तीसगढी गीत, संस्कृति को बचाने उद्देश्य से इस तरह का आयोजन करते आ रहा है। इसी कड़ी में कल बूढ़ागार्डन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें रायपुर के कलाकरों के साथ अन्य जिलों के कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देने पहुंचे। रविवार का दिन बूढ़ागार्डन में इवनिंग वाक करने वालो के लिए विशेष रहा, कलाकारों की मधुर गीत टहलने वालो का ध्यानाकर्षण का केंद्र रहा और लगभग 500 से अधिक लोग संगीतमय गीत सुनने उपस्थिति हो गए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सतीश जैन (निर्देशक) बॉलीवुड एवं छालीवुड
मनोज वर्मा (निर्माता, निर्देशक) छालीवुड
राज वर्मा (निर्माता, निर्देशक) छालीवुड
अनुराग शर्मा (गायक, संगीतकार) छालीवुड
उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मंच संचालन रवि शर्मा ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य सदस्यों, अतिथियों, एवँ कलाकारों का संस्था सदस्य अजित जलछत्री ने आभार व्यक्त किया है।