टिकट के नाम पर यात्रियों से मारपीट, ब्लेकमेलिंग और धोखाधड़ी की सूचना, अवैध निर्माण सहित अन्य मामलों की होगी पड़ताल
रायपुर। पियुष मिश्रा।पैसेंजर वेलफेयर एसोसिएशन (यात्री कल्याण संघ) बुधवार 15 जून 2023 को अंतर्राज्जतयीय बस स्टैंड में हो रही गडबडियों की जांच करेगा । संघ के प्रदेश अध्य्क्ष श्रवण यदु के नेतृत्वव में एक टीम अंतर्राज्जंयीय बस स्टैंड में पहुंचेगी। इस दौरान यात्रियों से चर्चा कर उनके साथ हो रही मनमानी की शिकायतें दर्ज की जाएगी। यात्रियों की शिकायत पर पडताल कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। यह रिपोर्ट परिवन मंत्री, परिवहन आयुक्तं, आरटीओ को सौंपी जाएगी। रिपोर्ट की प्रतिलिपि केंद्रीय परिवहन मंत्रालय, दिल्ली भी भेजी जाएगी।
अवैध ट्रेवल एजेंटों की गुंड़ा-गर्दी बर्दाश्त नहीं: श्रवण
पैसेंजर वेलफेयर एसोसिएशन (यात्री कल्याण संघ) को लगातार अवैध ट्रेवल एजेंटों की गुंड़ा-गर्दी की शिकायतें मिल रही हैं। कुछ दबंग किस्म के लोग और कुछ बस मालिक के स्टाफ वाले ट्रैवल्स एजेंट बनकर टिकट बुक कर रहे है और उनके पास टिकट बुक करने का कोई लाइसेंस नहीं है। वे यात्रियों को दबाव पूर्वक अपनी मर्जी से बस में बैठाते है। यात्री यदि नहीं बैठे तो मारपीट कर देते थे। यात्रियों के खिलाफ ऐसी मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
(