नारायणपुर जिले के ओरछा बालिका आश्रम से लगातार आदिवासी बालिकाओं का लापता होना कांग्रेस सरकार की बड़ी विफलता कोमल हुपेण्डी,प्रदेश अध्यक्ष,आम आदमी पार्टी, छत्तीसगढ़

जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही हो तथा असंवेदनशील स्थानीय विधायक नैतिक जिम्मेदारी लेकर अपने पद से त्यागपत्र दे–कोमल हुपेण्डी,प्रदेश अध्यक्ष,आम आदमी पार्टी, छत्तीसगढ़

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेण्डी ने आज विश्रामगृह नारायणपुर प्रेस कांफ्रेंस कर नारायणपुर जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार के खिलाफ हमला बोला और कहा कि नारायणपुर जिले के ओरछा स्थित आदिवासी बालिका आश्रम से 13 नवम्बर को चार बालिका लापता हुईं, जिसकी जानकारी 14 नवम्बर को पालकों को मिली।
15 नवम्बर को आश्रम अधीक्षिका द्वारा पीड़ित पालकों को धमकी दी गई कि इस मामले में पुलिस प्रशासन के पास कोई रिपोर्ट दर्ज न कराएं,इसके बावजूद व्याकुल पालकों ने पुलिस प्रशासन के समक्ष रिपोर्ट दर्ज कराने गए,लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की।
16 नवम्बर को आम आदमी पार्टी नेता नरेन्द्र नाग के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर से मिलकर मामले पर कार्यवाही की मांग की तब जाकर प्रशासन हरकत में आया और बालिकाओं की खोजबीन शुरू हुई।

22 नवम्बर को जानकारी मिली कि चारों बालिकाएं तमिलनाडु में हैं,इनके अलावा 12 अन्य बालिकाओं सहित कुल सोलह बच्चे तमिलनाडु में पाई गई हैं।

कोमल हुपेण्डी ने कहा कि लगातार मानव तस्करी का इस तरह मामला प्रकाश में आना प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार की बड़ी विफलता है।मामले के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही हो साथ ही स्थानीय असंवेदनशील विधायक को नैतिकता के आधार पर अपना त्यागपत्र दे देना चाहिए।
पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष नरेंद्र नाग ने कहा कि मामला बेहद गंभीर है।

नारायणपुर सहित पूरे बस्तर की कितनी बालिकाएं आज लापता हैं,सरकार श्वेतपत्र जारी करे।बालिकाओं के मेडिकल जांच हो तथा उन्हें सुरक्षित घर वापस पहुंचाई जाए।

कोमल हुपेंडी ने कहा कि दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही नहीं हुई तो आम आदमी पार्टी आंदोलन करने को बाध्य होगी।इस अवसर पर पूर्व प्रदेश सह कोषाध्यक्ष हरेश चक्रधारी, पूर्व यूथ विंग प्रदेश उपाध्यक्ष संतराम सलाम,राजू सलाम, मनीष राठौर, रामलाल दुग्गा,प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *