हम लगातार नया रायपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी के द्वारा जो दुर्भावनापूर्ण तरीका अपनाया जा रहा है और जो विकट परिस्थितियों नया रायपुर के समस्त 41 गॉंव की बनी हुई है हम क्रमवार आपको बता रहे हैं ग्राम पंचायत पचेडा में भी अमूमन यही स्थिति बनी हुई है किसी भी प्रकार का फंड गांव को नहीं दिया जा रहा है अथॉरिटी के द्वारा सिर्फ और सिर्फ वादे किए जा रहे हैं जिसको कभी भी पूरा नहीं किया जाता है इस संदर्भ में जब हम पचेड़ा के सरपंच मनोज मिश्रा जी से मिले तो उन्होंने बड़े दुखी होकर कहा कि फरवरी महीने में मैंने शपथ ली थी और आज करीब 7 महीने हो रहे हैं 70 बार में एनआरडीए के ऑफिस जा चुका हूं और कई बार मैंने वहां के अधिकारियों को समस्याओं से लिखित में और मौखिक रूप से अवगत कराया है उसके बाद भी किसी भी प्रकार का निराकरण अधिकारियों के द्वारा नहीं किया गया है अथॉरिटी के अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं नए सीईओ हमारे जैसे जनप्रतिनिधियों का फोन नहीं उठाते हैं हमारे गांव में और आसपास के सभी गांव में बहुत दिक्कतें हैं
नया रायपुर विकास प्राधिकरण का गठन क्यों किया गया ?
आपको बता दें कि नया रायपुर प्राधिकरण के गठन वहां स्थित गांव को पूर्ण विकसित करने के लिए किया गया था ताकि जिन गांवों की जमीनें अधिग्रहित की गई है उन्हें एक विकसित स्वरूप प्रदान किया जा सके और वे अपने मूल स्वरूप में ही रहें । गांव के विकास के लिए समस्त फण्ड प्राधिकरण के द्वारा ही मुहय्या कराया जाए और शासन की समस्त योजनाओं का क्रियान्वयन त्रि स्तरीय पंचायत प्रणाली के अंतर्गत हो ।