रायपुर,,,ग्रीन आर्मी संस्था विगत तीन वर्षों से गजराजबान्ध बोरियाखुर्द, संतोषी नगर का सफाई एवँ गहरीकरण का मांग लागतार कर रही है, इसी कड़ी में संस्था स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर प्रत्येक रविवार,एक व्यक्ति एक धमेला का कार्य गजराजबान्ध के लिए शुरू किया है। जिसमे संस्था सदस्यों के साथ स्कूल, कालेज, एवँ स्थानीय नागरिक बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे एवँ कार सेवा प्रदान कर रहे है। आज गजराज बांध बस स्टैंड घाट में सफाई एवँ गहरी करन कार्य किया गया, जिसमे संस्था के सभी 15 ज़ोन सदस्य, स्थानीय, नागरिक, एवँ पार्षद, जननेता स्कूल, कालेज के विद्यार्थी ने श्रमदन कर जनकल्याण में सहभागिता दर्ज कराई। साथ ही संस्था द्वारा एकजुटता, एवँ संगठन छमता का परिचय हेतू टी शर्ट का वितरण भी किया गया ।
ज्ञात हो यह बांध उतना ही पुराना है जितना बूढ़ातालाब, कंकाली तालाब, महाराज बंध तालाब, है किंतु वर्तमान में अपनी अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा और अंतिम सांसे गिन रहा यह तालाब आज भी अपनी परिचय का मोहताज नही स्थानीय निवासियों का कहना है, की एक समय था जब रहागिर इस रास्ते से लंबी दूरी तय करते तो गजराजबान्ध के मेंड़ पार में सुस्ताकर आगे बढ़ते थे, राहगीरों का बसेरा हुआ करता था, किंतु दुर्भाग्यवश यह अंतिम सांसे गिन रही है, जिसे बचाने का पहल ग्रीन आर्मी द्वारा किया जा रहा है। स्थानिय निवासियों का कहना है कि अगर इस बांध का जीर्णोद्धार कर दिया जाता है तो आगामी 50 वर्षों तक यहाँ आसपास के छेत्रो में पानी की समस्या नही होगी, पर्यटन का भी बहुत बढ़िया व्यवस्था किया जा सकता है। इन्ही सभी बातों को लेकर विगत दिनों सर्वसमाज का बैठक भी आयोजित किया गया जिसमें सभी ने गजराजबान्ध को बचाने हेतु सहमति प्रदान किया है संस्था सदस्यों का कहना है यह बैठक बोरियाखुर्द नवरंग चौक में प्रत्येक बुधवार को आयोजित होगा। ग्रीन आर्मी एवँ स्थानीय निवासियों ने गजराजबान्ध को बचाने की अपील की है।