रायपुर- 15-12-2022 गांधी चौक स्थित महंत लक्ष्मीनारायण दास महाविद्यालय में आगामी 16 दिसंबर से दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है
इस आयोजन का उद्घाटन उमेश पटेल उच्च शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के कर कमलों से 16 दिसंबर की प्रातः 10:30 बजे होगा आयोजन में विशेष रुप से कुलपति पं रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर डॉ के एल वर्मा, कुलपति हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग डॉ अरुणा पलटा की विशेष उपस्थिति होगी वहीं आयोजन में अध्यक्षता प्रमोद दुबे सभापति नगर पालिक निगम रायपुर करेंगे इस सन्दर्भ मे जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ देवाशीष मुखर्जी एव पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष रामप्रसाद दुबे ने मीडिया से चर्चा करके जानकारी दिये है उन्होंने बताया है कि इस दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में कई शिक्षाविद और शोधार्थी हिस्सा लेने जा रहे हैं जो शिक्षा से जुड़े विभिन्न विषयों पर अपने वक्तव्य रखेंगे आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।