ग्रीन आर्मी का सम्मान समारोह सम्पन्न। अमलीडिह ,टाटीबंध, संतोषी नगर जोन को बेस्ट जोन अवार्ड का सम्मान।

रायपुर,,,,ग्रीन आर्मी संस्था द्वारा वृंदावन हाल सिविल लाइन रायपुर में सम्मान समारोह वर्ष 2022 का आयोजन किया गया जिसमे पर्यावरण संरक्षण संवर्धन के छेत्र में सराहनीय कार्य करने वालो को सम्मानित किया गया। ज्ञात हो संस्था विगत 5 वर्षों से पर्यावरण संरक्षण के लिए निरंतर कार्य कर रही है जिसमे सभी वर्ग धर्म समुदाय एवँ स्कूल,कालेज, के छात्र.-छात्राएं के लोग शामिल है, जो संस्था के साथ जुड़कर पर्यावरण संरक्षण हेतु लगातार कार्य कर रहे है। ग्रीन आर्मी संस्था रायपुर नगर निगम के तर्ज पर वार्ड एवँ ज़ोन बनाकर कार्य कर रही है। जिसके कार्यों का नियंत्रण संस्था के सेन्ट्र कोर कमिटी द्वारा किया जाता है। इसी कड़ी में संस्था सर्व सम्मति से 50 से अधिक उन ग्रीन आर्मी योद्धाओं को सम्मानित किया जिन्होंने लगातार, कड़ी मेहनत से पर्यावरण संरक्षण में अपना बहुमूल्य योगदान दिया। संस्था के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली से अर्चना कपूर वास्तु सलाहकार एवँ रायपुर से श्री राजेश अग्रवाल अंतराष्ट्रीय प्रशिक्षक शामिल रहे। जिनके हाथों से ही आज सम्मान वितरण कर ग्रीन आर्मी योद्धाओं को सम्मानित किया गया। ज्ञात हो ग्रीन आर्मी द्वारा सबसे बड़ा अवार्ड ग्रीन रत्न अवार्ड जिससे हरदीप कौर पूर्वा जी को सम्मानित किया गया। जिसके पश्चात उन समस्त योद्धाओं को सम्मनित किया गया जिन्होंने अपने जिम्मेदारियों बखूबी निभाते हुए ग्रीन आर्मी को नया आयाम दिया। जिसमें प्रमुख रूप से वर्ष 2022 के लिये बेस्ट जोन अवार्ड प्रथम- अमलीडिह जोन जिन्होने जनजागरूकता, सफाई, तालाबों का देखरेख, वृक्षों को पूरे वर्ष पानी देेना साथ ही एक मूर्छीत पिपल जिन्हे उखाडकर फेक दिया गया था जिसे आमा तालाब में पुनः रोपीतकर जीवनदान दिया गया।
द्वितीय – टाटीबंध जिन्होनें रायपुर छत्तीसगढ़ के सबसे बडे हास्पीटल एम्स में अब तक 1100 पौधे रोपीत किये है, साथ ही वैश्वीक महामारी कोरोना में आस-पास के लोगों को सूखा राशन , निःशुल्क मास्क, दवा तथा ग्रीन आर्मी सदस्यों के लिये एम्स में कार्ड बनावाने एवं मरीजो की सेवा किया। तृतीय- संतोषी नगर जो कि गजराज बांध बोरियाखुर्द में निरंतर सेवा दे रही है लगातार नये वृक्षों को लगाना साथ ही पुराने वृक्षो के देख रेख कर स्थानीय नागरीको को जागरूक कर रही है, इसके आलावा योग प्रशिक्षण सेवा हेतु-12 सदस्यो,सर्वश्रेष्ठ न्यू मेंबर ऑफ ग्रीन आर्मी राईजिंग एवार्ड-7 सदस्यों, विशेष सहयोग हेतु 16 लोगों का सम्मान, बेस्ट लेडी मेंबर ऑफ ग्रीन आर्मी-7, सवश्रेष्ठ चेयरमेन अवार्ड-4, बेस्ट मंेबर ऑफ ग्रीन आर्मी-7 बेस्ट वार्ड एवार्ड प्रथम-देवपुरी वार्ड टीम जिन्होने आमातालाब, अपना गार्डन की सफाई, निरंतर कार्य किया बेस्ट वार्ड एवार्ड द्वितीय-अमलेश्वर वार्ड टीम यह वही टीम है जिन्हें वेलनेश सेंटर में शानदार वृक्षारोपण एवं देखरेख हेतू भारत सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान एवं सुन्दरता के लिये पुरस्कृति किया। बेस्ट वार्ड एवार्ड तृतिय -प्रियदर्शनी नगर टीम जिन्होने प्रियदर्शनी नगर स्थित गार्डन को बचाने हेतू रोड की लडाई लडी, जन जागरूकता अभियान, सत्याग्रह किये, शासन-प्रशासन को ज्ञापन दिये और अंत में कोर्ट का सहारा लिया और गार्डन बचाने हेतू मामला कोर्ट में लगा दिया जिसमें न्यायधीश महोदय ने जनहित में फैसला सुनाया और गार्डन में भवन निर्माण पर रोक लगाया। इसके अलावा बेस्ट जोन प्रभारी, सचिव, प्रेसीडेंट, हेतू सात-सात लोंगों कों सम्मानित किया गया। आज के कार्यक्रम का संचालन श्री एन. आर. नायडू एवं श्री अमिताभ दुबे के मार्गदर्शन में नेहा साल्मन द्वारा किया गया जिन्होने संपूर्ण कार्यक्रम को बहुत ही कुशलता पूर्वक संचालित किया कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों एवं गणमान्य नागरिको को संस्थापक श्री अमिताभ दुबे जी ने आभार व्यक्त कर किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *