ग्रीन आर्मी 2023 की टीम तैयार। ग्रीन आर्मी टीम 2023 का शपथ ग्रहण सम्पन्न,,,

रायपुर,,,ग्रीन आर्मी संस्था द्वारा वर्ष 2023 के लिये नये नेतृत्व का चयन कर विधिवत् रूप से शपथ ग्रहण समारोह वृन्दावन हॉल में वर्ष 2022 के अध्यक्ष श्री एन.आर. नायडू जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। मिडिया प्रभारी शशीकांत यदु ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के एक मात्र उददेश्य के लिये विगत् 6 वर्षो से कार्यरत संस्था ग्रीन आर्मी ने प्रत्येक वर्ष टीम में नये सदस्यों को अवसर प्रदान करने हेतू नेतृत्व परिवर्तन की प्रक्रिया को स्वीकार किया है इसी कड़ी में वर्ष 2022 के अध्यक्ष श्री एन.आर. नायडू जी ने वर्ष 2023 की टीम घोषणा कर उन्हें विधिवत शपथ दिलाया। जिसमें वर्ष 2023 हेतू संस्था अध्यक्ष-श्री मोहन वर्ल्यानी, ग्रीन विंग अध्यक्षा श्रीमती हरदीप कौर, ब्लूह विंग अध्यक्षा-श्रीमती रात्री लहरी, वाईट विंग अध्यक्ष-श्री गुरदीप टुटेजा, ब्राउन विंग- अध्यक्ष-श्री पृरूषोत्त चन्द्राकर, इसी के साथ ही संस्था में अलग-अलग कार्यो हेतू कमिटी चेयरमेन की भी घोषणा की गई, जिसमें मिडिया कमिटि चेयरमेन- श्री शशीकांत यदु, प्लांटनश विशेषज्ञ कमिटी-डॉ विजय जैन, स्टूडेंट कमिटी (स्कूल)-डॉ हितेश दिवान, गजराजबांध संरक्षण समिति-श्री पी.के.साहू, समाज सहभागिता समिति-श्री आशिष शर्मा जी को जिम्मेदारी सौपी गई।
इस वर्ष 2023 के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पर्यावरण विशेषज्ञ रचना कपूर जी( नई दिल्ली) विशेष अतिथि-प्रसिद्ध समाज सेवी एवं अन्तराष्ट्रीय प्रशिक्षक श्री राजेश अग्रवाल जी एवं शपथ अधिकारी के रूप में ग्रीन आर्मी संस्था के संस्थापक श्री अमिताभ दुबे जी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में 2022 की संपूर्ण टीम को श्री एन.आर. नायडू जी के शानदार कार्यो हेतू सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नायडू जी ने सबका आभार व्यक्त करते हुवे भावूक मन से बिदाई भाषण दिया एवं नई टीम की तरफ से शपथ ग्रहण के उपरांत नये अध्यक्ष श्री मोहन वर्ल्यानी जी ने अपना मिशन एवं विजन 2023 प्रस्तुत किया जिसमें आगामी 5 वर्षों में 5 लाख पौधा रोपण कर ग्रीन रायपुर एवं बोरियाखुर्द स्थित रायपुर के विशाल तालाब गजराज बांध को गहरीकरण का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि ने अपने उदबोधन में संस्था के कार्यो की सराहना की एवं पर्यावरण संबंधित विषय पर 24 7 होने पर सदस्यों को बधाई प्रेषित किया ।
उपरोक्त कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी संस्था मिडिया प्रभारी श्री शशीकांत यदु द्वारा प्रदान किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *