रायपुर,,,,छत्तीसगढ़ विधानसभा से लगभग 5 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत दोंदेखुर्द में राजीव युवा मितान क्लब कार्यकारणी ने ग्रामीण स्तरीय ,जोन स्तरीय ब्लॉक व संभाग एवं प्रदेश तक छत्तीसगढ़ी ओलंपिक में जाने वाले प्रतिभावन का सम्मान स्वरूप प्रमाण पत्र, मेडल व इनाम दिया गया जिसमें मुख्य अतिथि धरसींवा क्षेत्र की विधायक श्रीमंती अनिता योगेंद्र शर्मा जी , जिलापंचायत रायपुर अध्यक्ष श्रीमंती डोमेश्वरी वर्मा , धरसींवा जनपद अध्यक्ष श्रीमती उत्तरा कमल भारती जी , धरसींवा विधानसभा समन्वयक रा. यु. मि. क. श्री अमित जांगड़े जी , रायपुर ग्रामीण कांग्रेस संयुक्त सचिव कमल भारती जी , धरसींवा ब्लॉक कांग्रेस श्री भगत बंजारे जी , बूथ प्रभारी श्री गंगाधर सोनवानी जी , तुलसी बाईं टंडन जी , रामसंकर सोनवानी , मेहतरु राम मारकंडे , पुन्नी लाल चतुर्वेदी , राजू बांधे इत्यादि उपस्थिति थे जिसमें विजेताओं में संभाग स्तरीय विजेता – सांस्कृतिक श्रीमंती सरस्वती राघोव जी ,
ब्लॉक स्तरीय विजेता – संतोष & टीम ,
जोन स्तरीय विजेता -1रूबी यादव 2रामेश्वरी,
ग्रामीण स्तरीय विजेताओ में – कबड्डी – एस. कुमार & टीम
खो खो – कृष्णा & टीम
कुर्सी दौड़ – तुलसी बाई टंडन
100 मीटर दौड़ – चंदन बंजारे ,अजय,आशीष ,
बालिका कबड्डी – खुशी & ग्रुप ,
100 मीटर दौड़ – दिशा ,
रंगोली (1) मुस्कान (2) उमा (3)इस्मिता
फुगड़ी – चान्सी,धनेश्वरी टंडन
रस्सा कसी – (1) उषा टंडन&ग्रुप
रोमा , सोना , जानवी , अजय, आशीष,नवीन, हिमांशु,चंदन खिलेश ललिता लता, माधव कुमार, मुस्कान कुर्रे
इत्यादि ग्रामीण स्तर में बहुत से विजेता हैं जिनको ससम्मान प्रमाण पत्र गोल्ड मैडल व इनाम दिया गया आयोजन समिति में मुख्य रूप से राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष श्री सूर्यप्रताप बंजारे , उपाध्यक्ष मनीष वर्मा , संगठन प्रभारी मौसमी टंडन ,कोषाध्यक्ष बीरेंद्र यादव ,सहसचिव आशीष बंजारे , संगठन सह प्रभारी देवराज रात्रे , सह प्रभारी एस कुमार साहू ,गीतांजलि मारकंडे ,कविता दास,चंदन मारकंडे इत्यादि राजीव युवा मितान क्लब के साथियों द्वारा ईंस आयोजन को सफल बनाया गया।