रायपुर । कहते हैं नारी सिर्फ माता के ही रूप में पूजी जाए ये जरुरी नहीं है। नारी के त्याग और समर्पण के हर रूप का सम्मान होना चाहिए, क्योंकि नारी का जन्म ही पुरुष के कंधे से कन्धा मिला कर चलने के लिए होता हैं।यह हर्ष का विषय हैं कि आज नारी पुरुषो से भी आगे जा रही है। इसी तर्ज पर निर्माणाधीन छत्तीसगगढ़ी फिल्म “वैदेही” के माध्यम से महिलाओ के त्याग और बलिदान क़ो रुपहले परदे पर उतारने की कोशिश की गई है। छालीवुड में पहली बार महिलाओ की बात रखने के लिए यह फ़िल्म बनी हैं। बीते दिनों फिल्म की कंप्लीट शूटिंग रायपुर के आसपास में बेहतरीन लोकेशन पर की गई। यह फ़िल्म सिद्धेस्वरम मूवीस एंड इंटरटेनमेंट एवं 24 फ्रेमस के बैनर तले बनी हैं। बॉलीवुड और छालीवुड में बेहतरीन फिल्मों को निर्देशित कर चुके प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक, एडिटर मनीष मानिकपुरी के निर्देशन में यह फिल्म निर्मित है, जिसके लेखक और निर्देशक गंगा सागर हैं। फिल्म के छायांकन की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ और भोजपुरी के सबसे बेहतरीन कैमरामैन सिद्धार्थ सिंह ने सम्हाली है। न्यू क्रियेशन के लिए मनीष मानिकपुरी ने इस फिल्म में कोई कमी नहीं छोड़ने शूट के दौरान सेट पर ही रहे। मनीष मानिकपुरी के मार्गदर्शन में सागर ने निर्देशन की अच्छी बागडोर सम्हाली है। फिल्म के निर्माता सी. के. पटेल हैं और कार्यकारी निर्माता स्वाति मानिकपुरी हैं। फ़िल्म के कोप्रोडूसर है सतीश जाधवानी , फ़िल्म में एवरग्रीन “विशाल” नायक के रूप मे दिखेंगे, “वैदेही “के रोल के लिए ओड़िशा नामचीन एक्ट्रेस “श्रद्धा पाणिग्राही” अपने जलवे बिखेरँगी, जो की एक बहुत ही सधी हुईं कलाकार हैं । वही इस फ़िल्म में जानकी के रूप मे छत्तीसगढ़ की सुपर एक्ट्रेस “काजल सोनबेर ” पारम्परिक मर्यादा का बागडोर सम्हाला है। फ़िल्म में नीरज उइके ने विलेन की भूमिका निभाई है ,इस फ़िल्म में छालीवुड के धाकड़ कलाकार पुष्पेंद्र सिंह, छालीवुड से लेकर बॉलीवुड तक अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले सुपर एक्टर पूरन किरी, अंजलि चौहान, रवि साहू, दिव्य नागदेव, अनुसुइया मानिकपुरी, बेनेडिक्ट फ्रांसिस, मोहन, विक्रम राज, संपदा मानिकपुरी, काजल कौशिक जैसे दिग्गज कलाकारों ने भी काम किया है। इस फ़िल्म का संगीत सोमदत्त पांडा, परवेज खान और मोनिका तोषांत ने दिया है, वहीं फिल्म के गीतों को शब्दों से पिरोया है, जाने-माने लोक कलाकार और २०२२ में फिल्म “मार डारे मया मा “के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीतकार चुने गए नवलदास मानिकपुरी ने। इसके अलावा संजय मैथिल, मोहम्मद सफर और मोनिका ने भी गीत लिखे हैं। विशाल और श्रद्धा की ये डेब्यू फिल्म है। फिल्म एक अलग तरह के विषय पर केंद्रित है, इसलिए इन दोनों के साथ-साथ बाकी के कलाकारों के लिए भी शूट से पहले एक्टिंग वर्कशॉप भी आयोजित किया गया था, जिसकी बागडोर पूरन किरी को दी गई थी। फिल्म के प्रस्तुत कर्ता मनीष मानिकपुरी ने बताया कि फिल्म संभवतः अप्रैल 2023 में सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया जाएगा। फिल्म का संगीत एस. आर. के. म्यूजिक मुंबई के यू- ट्यूब चैनल से रिलीज होगा। जिसके तहत फिल्म का फर्स्ट लुक 1 जनवरी को शाम 4 बजे जारी किया जाएगा।
लेखक गंगा सागर द्वारा निर्देशित छतीसगढ़ी फ़िल्म “वैदेही” का नये वर्ष में फर्स्ट लुक जारी फ़िल्म रिलीज़ हेतु तैयार…
प्रधानमंत्री मोदी जी के 9 साल बेमिसाल महा संपर्क कार्यक्रम वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का केसाथ उत्तरविधानसभ...
मुख्यमंत्री बघेल आज 14 दिसम्बर को सूरजपुर जिले के प्रवास पर जिले को देंगे 304.58 करोड़रूपए के 291 निर...
छत्तीसगढ़ माटी पुत्र आप राज्यसभा सांसद संदीप पाठक बनाए गए आप के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री - कोमल हु...