मुख्यमंत्री बघेल आज 14 दिसम्बर को सूरजपुर जिले के प्रवास पर जिले को देंगे 304.58 करोड़रूपए के 291 निर्माण एवं विकास कार्यों की सौगात और मुलाकात करेंगे गणमान्य व्यक्तियों से,,,,,,

रायपुर, 14 दिसंबर 2020/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 14 दिसंबर को सूरजपुर जिले के प्रवास के दौरान जिले को 304.58 करोड़ रूपये की लागत के 291 निर्माण एवं विकास कार्यों की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री इनमें से 131.86 करोड़ रुपये की राशि के कुल 213 कार्यों का लोकार्पण तथा 172.71 करोड़ रूपये के कुल 78 कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।

लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यों का विवरण
मुख्यमंत्री श्री बघेल सूरजपुर में जिन कार्यो का लोकार्पण करेंगे उनमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 15.64 करोड़ रूपए लागत के कुल 162 कार्य, नगर पालिका परिषद सूरजपुर के 3.18 करोड रूपए के 1 कार्य, क्रेडा विभाग के 0.26 करोड़ के कुल 03 कार्य, स्वास्थ्य विभाग के 11.96 करोड़ के कुल 02 कार्य, गृह विभाग के 21.38 करोड़ के कुल 07 कार्य, ग्रामोद्योग विभाग के 1.09 करोड़ के कुल 02 कार्य, लोकनिर्माण विभाग के 1.18 करोड़ के 01 कार्य, वन विभाग के 2.27 करोड़ के 31 कार्य, छत्तीसगढ़ रोड़ एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्पोरेशन के 20.80 करोड़ के 1 कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 53.78 करोड़ रूपए लागत के 02 कार्य और छत्तीससढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के 38 लाख रूपए लागत का 1 कार्य शामिल हैं।
इसी प्रकार मुख्यमंत्री श्री बघेल जिन कार्यो का भूमिपूजन करेंगे उनमें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 96.25 करोड़ रूपए की लागत से सड़क निर्माण के 16 कार्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 2.85 करोड़ के 21 कार्य, क्रेडा के 34.48 करोड़ के 6 कार्य, स्वास्थ्य विभाग के 8.52 करोड़ के 15 कार्य, लोक निर्माण विभाग के 27.70 करोड़ के 14 कार्य और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के 2.91 करोड़ रूपए लागत के 6 कार्यो शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *