https://youtu.be/nTYQSaM1_0c
डोंगरगढ़@ब्रेकिंग — ग्राम बाकल में रेल्वे के हाइ वोल्टेज तार का ब्रेक डाउन होने के चलते आई खराबी,कई ट्रेनों को रेल्वे स्टेशनों में रोका गया, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस,राजधानी एक्सप्रेस को डोंगरगढ़ स्टेशन में दो घण्टे से खड़ी है,पनिया जौब स्टेशन में बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस,दुरंतो एक्सप्रेस जतकन्हार रेल्वे स्टेशन तथा जेडी लोकल को मुसरा स्टेशन में रोका गया है, रायपुर-नागपुर से टेक्निकल टीम पहुँची है,चार से पांच घण्टे लग सकते है लाइन सुधारने में।