रायपुर/ छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के कार्यकारी अध्यक्ष (मेघा वाले ) श्री सनद बंटी साहू के प्रवक्ता श्री दास जी ने विज्ञप्ति जारी कर बताया की कुरूद विधानसभा छेत्र के ग्राम जोरा तराई में छत्तीसगढ़ मानव संगठन के मार्गदर्शन में माघ पूर्णिमा के पावन पर्व पर दो दिवसीय मानस सम्मेलन ग्राम जोरा तराई में आयोजित किया गया था , जिसमे कार्यक्रम के मुख्यअतिथि श्री सनद बंटी साहू मेघा वाले , विशेष अतिथि श्री आनंद साहू संयोजक न्याय प्रकोष्ठ छ ग प्रदेश साहू संघ , श्री दास जी पुर्व जिला उपाध्यक्ष , जिला साहू संघ रायपुर एवँ ओबीसी काँग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विशेष रूप से उपस्थित थे , मुख्यअतिथि के आसंदी से सनद बंटी साहू ने अपने उदबोधन में कहा कि माता कौशिल्या का मंदिर भारत क्या दुनिया में कही पर भी नही हैं , ऐसे मर्यादा पुरषोत्तम भगवान श्री राम का केवल छत्तीसगढ़ में ही एक मात्र मंदिर हैं , हमारे प्रदेश के यसस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने इस सब को देखते हुये राम गमन पथ का योजना बनाकर व भब्य राम का मूर्ति बनाकर ढोंगियों को उनका राजनीतिक स्वार्थ के विरुद्ध मूर्त रूप आकर दिया ।
साथ ही साहू समाज ही नही अपितु सर्व समाज के शिक्षा एवँ स्वास्थ्य के संबंध में पुरजोर समर्थन करते हुये , उनको धरातल में लागू करने पर जोर दिया , जिससे साहू समाज ही नही सर्व समाज को लाभ मिले , उक्त कार्यक्रम में जोराताराई के सरपंच श्रीमति सविता गंजीर , सरपंच प्रतिनिधि चोवा लाल गंजीर , लकेश्वर साहू पुर्व सरपंच गोबरा कुरुद , ग्रामीण अध्यक्ष तेजराम साहू , ईशु कुमार साहू ग्राम अध्यक्ष जोरातराई , बिसौहा साहू , , लोक नाथ साहू , भानु राम साहू , डॉ डी आर साहू प्राचार्या जोरातराई , सहित समस्त ग्राम वासियों के अलावा आस पास के गांव से आये हुये गणमान्य गण भारी संख्या में उपस्थित थे ।