बठेना में पाँच लोगों की संदिग्ध मौत के मामले की उच्चस्तरीय जाँच की की जाए : कौशिक
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने दुर्ग ज़िले के पाटन क्षेत्र के बठेना ग्राम में पाँच लोगों की संदिग्ध मौत के मामले पर अपनी चिंता जताते हुए प्रदेश सरकार से इस मामले की उच्चस्तरीय जाँच की मांग की है। घटना को लेकर पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए श्री कौशिक ने दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई करने और पीड़ित परिवार को पर्याप्त सुरक्षा व आर्थिक सहायता मुहैया कराने की मांग की है।