बेहतर पुलिसिंग के लिए कोरबा के 2 पुलिस जवान सम्मानित, बिलासपुर IG ने सराहा,,,,,

बिलासपुर,,,,,पुलिस रेंज मुख्यालय बिलासपुर के सभागृह में आई जी बिलासपुर बंद्री नारायण मीणा के द्वारा समीक्षा बैठक रखी गयी थी। जिसमे रेंज के सभी 8 जिले बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चाम्पा, रायगढ़, मुंगेली, सक्ति, सारंगगढ़-बिलाईगढ़ एवं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे।

बैठक मे आई जी द्वारा पुलिसिंग मे कसावट, आरोपियों की गिरफ्तारी कर अपराधों के निकल, अपराधियों मे डर का माहौल, विवेचना मे गंभीरता, असामाजिक तत्व, जुआ-सट्टा, NDPS एवं आर्म्स एक्ट पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया। आई जी बिलासपुर द्वारा रेंज के प्रत्येक जिलों से उत्कृष्ट कार्य करने वाले 18 अधिकारी/कर्मचारी को सम्मानित किया गया। जिसमे आई जी बिलासपुर एवं कोरबा SP उदय किरण द्वारा जिला कोरबा से कटघोरा थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी राठौर एवं आरक्षक ओम प्रकाश निराला को बेहतर पुलिसिंग के लिए प्रशस्ती पत्र देकर आगे भी अच्छी पुलिसिंग कार्य करने की बधाई एवं उज्वल भविष्य कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *