लिटिल स्टार इंग्लिश स्कूल का वार्षिक उत्सव व पुस्तक का विमोचन,,,,

रायपुर लिटिल स्टार इंग्लिश स्कूल श्याम नगर रायपुर द्वारा महाराणा प्रताप गार्डन में स्कूल का वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम तथा स्कूल के डायरेक्टर श्री राजेश साहू के द्वारा लिखित पुस्तक “Key of Success” का विमोचनीय जय श्रीवास्तव मदर टेरेसा पार्षद अजीत कुकरेज प्रोफसर सी. पी. मिश्रा सर एडवोकेट श्तिवारी डी पी तिवारी कुरराम सपना , चैतराम अन्य आर एस. एस. के सहयोगी भाई उपस्थिति में भव्य रूप में किया गया जिसमे स्कुल के बच्चो के द्वारा विभिन्न प्रकार के मनमोहक कार्यक की प्रस्तुति की गई वाकई लिटिल स्टार के बच्चे पूरी माजिटिव एनर्जी से आत प्रीत होते हैं पूरी अपनी ताकत झोक देते है। इस कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढाओ नाटक प्ले किया गया जिससे लोगों के अपनी बेटियों के लिए एक विशेष संदेश मिला इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल टीम का विशेष सहयोग रहा।
एक आत्म संतुष्टि स्वयंसेवी संस्था श्याम नगर द्वारा 200 बच्चों को पूरे छत्तीसगढ़ में निःशुल्क शिक्षा के देने का प्रयास किया जा रहा है जिसकी घोषणा संस्था के सचिव राजेश साहू जी के द्वारा किया गया। श्री संजय श्री श्री अजीत कुकरेजा जी व सभी आदरणीय पुण्य जागा द्वारा इस कदम की विशेष सराहना व पूर्ण रूप से सहयोग देने का आश्वासन दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *