मरवाही,,,,,सरकार की सभी योजनाएं अधिकांस धरातल से जुड़ी हुई ही होती हैं जिससे पिछड़े व्यक्तियों को लाभ मिल सके ….खासकर ग्रामीण अंचल के लोग जो आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए जूझ रहे हैं ग्रामीणों के अच्छी शिक्षा और अच्छी इलाज के लिए सरकार समय समय पर योजनाओं के जरिए प्रयास करती ही रहती है पर फिर भी ग्रामीणों तक प्रशासन की योजनाए किन्ही वजह से पिछड़े ग्रामीण लोगो तक नही पहुंच पाती …..ऐसे में एक पहल “आई.सी.आई.सी.आई. फाउंडेशन” के तरफ से किया गया है जिसमे शहरो से दूर ग्रामीण अंचल में शिविर लगाकर ग्रामीणों को निशुल्क नेत्र परीक्षण और चस्मा वितरण किया जा रहा है ……इसी कड़ी में कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा तहसील के पसान क्षेत्र के , अंतर्गत “आई.सी.आई.सी. आई.फाउंडेशन” व “विजन स्प्रिंग” के माध्यम से वनांचल ग्रामीण क्षेत्र में पांच दिवसीय नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया ,जिसमे नेत्र से सम्बंधित विभिन्न प्रकार के दृष्टिदोष का जांच करके उन्हे बेहतर परामर्श के साथ चश्मा प्रदान किया गया। जिसमे लेंगी (111) लाभार्थी, लैंगा (103) पसान(100),सेन्हा-पुटी पखना (76)व पिपरिया(70) से कुल 460 लाभार्थियों ने नेत्र परिक्षण कराकर शिविर का लाभ उठाया।लोगों ने इस कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में बढ़ चढ़कर भाग लिया और जांच कराया।साथ हि संस्था के इस पहल की ग्रामीणों ने सराहना भी की। विगत वर्ष भी इस क्षेत्र में फाउंडेशन द्वारा नेत्र परीक्षण/जांच कराया गया है। जिनमे सरपंच,सचिव,मितानिन दीदी व सी.एच.ओ. व जिला स्वास्थ्य विभाग का बेहतर सहयोग रहा।निकट दृष्टिदोष के लिए मात्र 50 ₹ व दूरदृष्टि दोष के लिए मात्र 100 ₹ में चश्मा भी उपलब्ध कराया जा रहा है! शिविर में फाउंडेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर(छत्तीसगढ़) श्री श्रीकांत कुमार व डी.ओ.श्री चिरंजीवी साहू के निर्देशानुसार, सी.एफ. लंकेश्वर यादव, सूदन कंवर,मोहन दिवाकर, गजेंद्र पटेल, मुकेश दास व समस्त एफ.आर.पी. ने अपने क्षेत्र में व्यवस्था बनाने व ग्रामीण सहयोग हेतु पूरी भागीदारी दिखाई व ग्रामीणों को शिविर तक लाकर उन्हें लाभ पहुंचाया। आई.सी.आई.सी.आई.फाउंडेशन कोरबा की टीम ने स्वास्थ्य विभाग अधिकारी डॉ.श्री एस.एन. केशरी सर व पुणे से आयी विजन स्प्रिंग के डॉक्टर्स व पूरे टीम (राहुल चौहान-टीम लीडर,डॉ.नीरज यादव,शुभम व निखिल) को इस कार्य व सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।
जहां आज के समय पर ग्रामीणों अंचल में आंख की समस्या लगभग हर घर की है और इसका इलाज कराना अस्पतालों के लंबे बिल के वजह से असंभव सा है ऐसे समय पर फाउंडेशन के द्वारा शिविर लगाकर निशुल्क जांच करके चस्मा वितरण पर ग्रामीण अत्यंत हर्षित हैं और सभी कर्मचारी और अधिकारी को सद्भावना पूर्वक धन्यवाद देते नजर आए।
“”आई.सी.आई.सी.आई. फाउंडेशन व विजन स्प्रिंग द्वारा कोरबा के ग्रामीण क्षेत्र में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन कर लोगों को पहुँचाया लाभ “‘
भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि भाजपा आम लोगों के सहयोग से चलने वाली पार्टी है,,,,,माइ...
भाजपा के लाभार्थी सम्मेलन में जुटे हजारों लाभार्थी रायपुर पश्चिम में हुआ लाभार्थी सम्मेलन ऑडिटोरियम...
कांग्रेस की छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा रायपुर जिले पहुंची,पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी न्याय यात्रा मे...