रायपुर– नीलकंठेश्वर धाम परिवार द्वारा शिव जी की बारात में विशेष रूप से आकर्षक झाकिंया रहेगी उड़ीसा एवं राजनांदगांव की धुमाल पार्टी एवं भक्तिगीत का आयोजन किया जाएगा। साथ में ही डी. जे. का कार्यक्रम मुंगेली के कलाकारों द्वारा किया जाएगा।
बारात में जो चलित झांकी है उसमें आकर्षक लाईट सज्जा एवं शिव जी के द्वारा गणेश जी के शीश को काट कर हाथी का शीश लगाते हुए दर्शाया गया है इसके अलावा दुसरी झांकी में शिव जी दुल्हा बनकर अपनी बारात लेकर जा रहे है।
ज्ञात हो कि श्रीहर नीलकंठेश्वर धाम परिवार के द्वारा शिव जी की बारात का आयोजन विगत 6 वर्षों से किया जा रहा है बारात रात्रि 11 बजे बुढ़ापारा शिव जी के मंदिर तक जायेगी। उसके पश्चात रात 12 बजे से श्रीहर नीलकंठेश्वर महाराज जी का रुद्रा अभिषेक किया जाएगा। दिनांक 19.02.2023 महाप्रसाद (भंडारा) का आयोजन श्रीहर नीलकंठेश्वर धाम प्रागण में किया गया है।