ग्रीन आर्मी के मीडिया प्रभारी शशिकांत यदु ने बताया कि मिलेट्स कार्निवाल मैं ग्रीन आर्मी के अध्यक्ष मोहन वर्ल्यानी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी से सौजन्य भेंट कर बोरियाखुर्द स्थित गजराज बांध तालाब जो 230 एकड़ में फैला हुआ है,उसके गहरीकरण, चौड़ीकरण शुद्धीकरण हेतु शहर के 70 पार्षद, चारों विधायक, महापौर एवं सांसद ,ग्राम वासियों, ग्रीन आर्मी एवं संरक्षण समिति के सदस्यों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन पत्र सोपते हुए गहरीकरण कराने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री जी ने सहर्ष स्वीकार कर शीघ्र उस पर कार्य करने और विस्तृत योजना के लिए प्रतिनिधि नियुक्त करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में मोहन वार्ल्यानी, पी के साहू, एनआर नायडू, हरदीप कौर, गुरदीप टुटेजा,विनीत शर्मा, ऋषि कांत चंद्राकर एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे ।
आप सब से पुनः आग्रह अधिकारिक रूप से गहरीकरण, चौड़ीकरण की घोषणा और इस पर अमल होने तक प्रयास और जन जागरूकता कार्यक्रम जारी रखना होगा। इसी कड़ी के तहत 22 फरवरी बुधवार को शाम 4:00 बजे तिरंगा यात्रा से गजराज बांध की परिक्रमा की जाएगी और 4:30 बजे कवि सम्मेलन राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त श्री मीर अली मीर जी टीम एवं संस्था तिरंगा वंदन मंच के सदस्य भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। आप सब की उपस्थिति प्रार्थनीय है।