जगदलपुर एसडीओपी नक्सल की गाड़ी से टकराकर दो ग्रामीणों की मौत गुस्साए ग्रामीणों ने ड्राइवर एवं गनमैन की कर दी पिटाई।

जगदलपु
एसडीओपी नक्सल की गाड़ी से टकराकर दो ग्रामीणों की मौत गुस्साए ग्रामीणों ने ड्राइवर एवं गनमैन की कर दी पिटाई।
जगदलपुर-  के. टोप्पो एसडीओपी बीजापुर (ऑपरेशन नक्सल ) के वाहन से टकराकर दो ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई यह घटना जगदलपुर से गीदम रोड पर आरापुर के पास हुई। 

गुस्साए ग्रामीणों ने एसडीओपी की गाड़ी के चालक एवं गनमैन की जमकर पिटाई कर दी, एसडीओपी टोप्पो किसी तरह से बचकर निकलने में कामयाब हो गए। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीओपी टोप्पो जगदलपुर से बीजापुर की ओर जा रहे थे और सामने से दो पहिया वाहन में मोतीराम उम्र 50 वर्ष एवं नीलू राम उम्र 40 वर्ष आ रहे थे जोकि एसडीओपी की गाड़ी से टकरा गए। टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। 

एसडीओपी के वाहन की चपेट में आने वाले दोनों व्यक्ति बस्तर क्षेत्र के निवासी थे एवं निजी कार्य हेतु आरापुर गए हुए थे आरापुर से लौटते समय उनके साथ यह घटना घट गई।
इस घटना से गुस्साए ग्रामीण गाड़ी के चालक एवं एसडीओपी के गनर की जमकर पिटाई कर दी फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच गई एवं एसडीओपी टोपा सुरक्षित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *