रायपुर,,,आज 6 जनवरी 2023, शुक्रवार के दिन करणी सेना छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह तोमर के आह्वान पर श्री राष्ट्रीय करणी सेना छत्तीसगढ़ द्वारा पूर्णिमा की संध्या पर खारुन गंगा मैया एवं हटकेश्वर महादेव की महाआरती का आयोजन किया जा रहा है। ज्ञात हो कि इस आयोजन का सिलसिला गत माह 8 दिसंबर 2022 पूर्णिमा की संध्या से प्रारंभ हुआ है। श्री तोमर के अनुसार बनारस की ही तर्ज़ पर महादेव घाट रायपुर में प्रत्येक महीने की पूर्णिमा को इस भव्य महाआरती का आयोजन किया जाएगा जिससे न सिर्फ सनातन चेतना का विकास होगा वरन् हिन्दू समाज के विभिन्न वर्गों में एकता का भाव भी जागृत होगा जो समाज को प्रगति की नई दिशा प्रदान करने में सहायक होगा।