रायपुर. शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के उत्तराधिकारी द्वारका – शारदापीठ के प्रमुख दंडी स्वामी सदानंद सरस्वती जी का 27 फरवरी 2023, सोमवार को प्रातः 11 बजे माना विमानतल रायपुर में प्रथम बार आगमन हुआ.
वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन छ.ग. एवम् सर्व युवा ब्राह्मण परिषद छ.ग. द्वारा पंडाल, पुष्पहार, धूमाल, फटाका, भगवा झण्डा आदि से शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी का स्वागत डुमरतराई, बोरियाकला में किया गया. इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष अरविंद ओझा, राष्ट्रीय महामंत्री सुरेश मिश्रा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुणनिधि मिश्रा, संभागीय अध्यक्ष नितिन कुमार झा, वरिष्ठ मार्गदर्शक रज्जन अग्निहोत्री, दशरथ प्रसाद शुक्ला, प्रदेश महामंत्री द्वय अजय अवस्थी, सुनील ओझा, श्रीमती मिथिलेश रिछारिया, कोषाध्यक्ष राघवेन्द्र पाठक, सचिव सतीश शर्मा, रामवृत्त तिवारी आदि विशेष रुप से उपस्थित रहे.