रायपुर,,,पूर्व आईएएएस और भाजपा कार्यसमिति के सदस्य गणेश शंकर मिश्रा ने अपने पैतृक ग्राम मूरा के पं लखनलाल मिश्रा सेवा परिसर में ग्रामीणजनों और क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच फाग का त्योहार मनाया। इस दौरान लोकगीत और फाग संगीत के वातावरण में सभी ने रंगों के त्योहार में एक दूसरे को पारंपरिक तरीक़े से गुलाल लगाकर होली मनाई। इस अवसर पर पुरुषोत्तम साहू जगदीश वर्मा छत्तर वर्मा गजेंद्र वर्मा दिनेश नायक भागबली पाल त्रिलोचन वर्मा देव चरण वर्मा राजकुमार ठाकुर बबलू शर्मा सरजू साहू सरपंच ग्राम पंचायत मोहरेंगा लेखु सेन दौलत वर्मा दीपक रूपेंद्र कटारिया रामलाल साहू केवरा वर्मा प्रहलाद वर्मा आदि उपस्थित थे मौजूद थे।