Ghanshyam yadav
बीजापुर,13-9-2020 नक्सलियों ने बस्तर में अपनी मौजुदगी दिखानी फिर से शुरू कर दी है । इस हफ्ते उन्होंने दक्षिण बस्तर जिसे नक्सलियों की मांद कहा जाता है में फिर से हिंसक वारदात को अंजाम दिया है । सुरक्षा बलों के कारण नक्सली हिंसा में लगातार कमी दिख रही थी और माना जा रहा था कि नक्सलियों के हौसले पस्त हो गए हैं किन्तु पहले वन अधिकारी की नक्सलियों द्वारा हत्या और आज माओवादियों ने किया जवान पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला जिससे उनके हौसले बुलंद दिखाई दे रहे है । ज़िला मुख्यालय जेल बाड़ा निवासी घायल जवान लच्छू मडवी की स्थिति नाज़ुक है। घायल स्थिति में सड़क पर पड़ा मिला जवान। मौके पर पहुंची पुलिस। उपचार के लिए ज़िला अस्पताल लाये जाने की चल रही है तैयारी। तोयनार थानाक्षेत्र के मिडते गांव का मामला। जिसकी पुष्टि SP कमलोचन कश्यप ने की है।