महाकालीबाड़ी विद्यामंदिर” पंडरी के तत्वाधान में विद्यार्थियो के लिए ड्राईंग प्रतियोगिता का आयोजन 9 अप्रैल को ,,,,,


रायपुर… हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 9 अप्रैल (रविवार) को समिति द्वारा परिचालित स्कूल ” महाकालिबाड़ी विद्यामंदिर ” के तत्वावधान में बच्चों के लिए “चित्रकला (ड्राइंग) प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ,जो मंदिर प्रांगण में ही आयोजित होगा ! प्रतियोगिता के गिफ्ट प्रायोजक होंगे विनय एजेंसीज स्टेशनरी हाउस पंडरी होंगे प्रतियोगिता को 3 वर्गों में बांटा गया है एवं प्रत्येक वर्ग के लिए चित्र कला का विषय भी अलग अलग होंगे जैसे
वर्ग क,में कक्षा पांचवी वीं तक के विद्यार्थी विषय कोई भी कार्टून चरित्र
वर्ग ख कक्षा छठवीं ,से कक्षा आठवीं के विद्यार्थी विषय वैश्विक उष्णता ( ग्लोबल वार्मिंग) का प्रभाव
वर्ग ग,कक्षा नवमीं से कक्षा दसवीं तक के विद्यर्थियों के लिए
,विश्व शांति विषय पर ड्राईंग बनाना होगा |
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन फी केवल 10/- रु की राशि रखी गई है.
नियम एवं शर्तें-
1) शिक्षण सत्र 2022-23 में जिस कक्षा में रहें हैं उसी कक्षा के हिसाब से ही वर्ग में सम्मिलित किया जायेगा,
2) पिछली कक्षा के मार्कशीट की फोटो प्रति लाना आवश्यक होगा.
3) सिवाय ड्राइंग शीट के, ड्राइंग के लिए आवश्यक सभी सामग्री प्रतियोगी को ही लाना होगा. ड्राइंग शीट (35cm*28cm) संस्थान द्वारा दी जावेगी.
4) प्रतियोगिता का समय 10.30 से 12.00 बजे तक है . परन्तु सभी प्रतियोगी रजिस्ट्रेशन एवं अन्य प्रस्तुति के लिए प्रतियोगीता स्थल पर सुबह 10 बजे से पूर्व अवश्य पहूंचे.
5) सभी स्कूल के छात्र- छात्रायें प्रतियोगिता में भाग ले सकते है.
6) प्रतियोगी अपना नाम एवं कौन से वर्ग में भाग लेना चाहते हैं, दिनांक 06-04-2023 तक स्कूल सचिव रंजन बैनर्जी के व्हाट्सएप नंबर- 9893535739 पर सेंड करें. किसी भी जानकारी के लिए भी उन्हीं से सम्पर्क करें.
आप सभी से अनुरोध है कि अपने बच्चों को उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें.
आयोजन स्थल – रायपुर सिटी महाकालिबाड़ी एवं विश्वनाथ मंदिर प्रांगण, गोविन्द नगर, पंडरी बस स्टैंड के आगे, एक्स्प्रेस ब्रीज (पुलिया) के पास स्थित ” साइट्रस होटल ” के बाजु, रायपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *