धमतरी। गोविंद साहू ,,,,सिहावा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 56 के विकासखंड नगरी मैं स्टेडियम का निर्माण भाजपा शासन काल में किया गया था… स्टेडियम निर्माण स्वीकृति के लिए क्षेत्र की तत्कालीन विधायक पिंकी ध्रुव के द्वारा तकरीबन 6000000 की स्वकृति करा कर प्रदान गई थी…. स्टेडियम का निर्माण सन 2005 में लोक निर्माण विभाग के द्वारा करवाया गया….. निर्माण के पश्चात स्टेडियम को खेल विभाग ने अपने अधीन नहीं लिया जिसके चलते स्टेडियम जीर्ण शीर्ण हो गया … इस खबर को लेखवीर डॉट कॉम ने प्रमुखता से उठाया था …. खबर क़ो गंभीरता को देखते हुए कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग एस.के. नेताम ने मामले क़ो संज्ञान में लिया और जीर्णोद्धार के लिए विभागीय मद से तकरीबन 10.00000 की राशि स्वीकृत कर अनुभागिय अधिकारी एन. पी. डडसेना. क़ो आदेशित कर जीर्णोद्धार करने की अनुमति दी गईं… डडसेना ने लेखवीर से चर्चा करते हुए बताया कि इस स्टेडियम का जीर्णोधार का कार्य चल रहा है…. उन्होंने यह भी बताया कि खेल विभाग को हैंड ओवर कर दिया जायेगा ताकि इसकी देख रेख खेल विभाग के द्वारा की जाय और भविष्य में जिला स्तरीय खेल का आयोजन हो सके ताकि क्षेत्र वासी और खिलाडी इनका निरंतर लाभ उठा सके ।
खबर का असर,,,लोक निर्माण विभाग धमतरी के कार्यपालक अभियंता ने दिखाई गंभीरता,,,, स्टेडियम के जीर्णोद्धार की राशि स्वीकृत,,,,
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने तीर्थयात्रियों की स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,,,,
केन्द्रीय बजट में महिलाओं के लिये कुछ भी नही,,,,महंगाई पर कोई राहत नहीं,,,सभी वर्गों के साथ छलावा बज...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ठोस निर्णय व दूरदर्शी नीति से आज भारत विकास व आत्मनिर्भरता की ऊचाईयों क...