वाटर कूलर उद्घाटन 4 अप्रैल मंगलवार अग्रवाल महिला मंडल के द्वारा हनुमान जन्मउत्सव पर्व पर भीषण गर्मी में आते जाते राहगीरों को ठंडे पानी की सुविधा प्राप्त हो इस हेतु हनुमान मंदिर, बजरंग चौक लाभांडी अवंति विहार में वाटर कूलर संगठन मंत्री नीरू तायल के सौजन्य से लगवाया गया । रहे न कोई राहगीर प्यासा तपती गर्मी में मिले ठंडा पानी यही है अग्रवाल महिला मंडल की आशा । वाटर कूलर का ऊदघाटन अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल एवं अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष किरण अग्रवाल , द्वारा अग्रेशन महाराज जी के माल्यार्पण पश्चात किया गया, प्रचार प्रसार मंत्री ज्योति अग्रवाल, ने बताया उद्घाटन समारोह में अग्रवाल सभा के मंत्री मनीष अग्रवाल, अरुण तायल, युवती मंडल की अध्यक्षा शिवांगी अग्रवाल ,विमला अग्रवाल,निर्मला अग्रवाल,कंचन अग्रवाल,रेशु तायल,सरिता खेतान,सुमित्रा खेतान उपस्तिथ थे,
धन्यवाद