गुड्डू यादव@मुंगेली. 108 में गूंजी किलकारी संजीवनी स्टाफ़ ने अपनी सूझबूझ से गर्भवती महिला का कराया सुरक्षित प्रसव
रविवार को संजीवनी स्टाफ की सूझबूझ से 108 एम्बुलेंस में गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव हुआ। गर्भवती महिला ने स्वस्थ बेटी को जन्म दिया
मिली जानकारी के अनुसार लोरमी ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम मुछेल निवासी 26 वर्षीय गर्भवती महिला रंजीता पति मायाकुमार बांधे को प्रसव पीड़ा बढ़ने पर परिजनों ने 108 को सूचना दी। सूचना मिलते ही 108 के पायलट उमाशंकर साहू और ईमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन दिलेश यादव, गर्भवती महिला को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोरमी जा रहे थे इसी दौरान हॉस्पिटल पहुँचने से 7 किलोमीटर पहले महिला को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी इस पर ईएमटी दिलेश यादव ने अपने सूझबूझ का परिचय देते हुए परिजनों से बात की और ईआरसीपी डॉ निकिता की मदद लेते हुए प्रसव कराने का निर्णय लिया। इसके पश्चात एम्बुलेंस को सुरक्षित किनारे पर खड़ी की गई। तत्पश्चात ईएमटी ने मितानित की मदद से गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। महिला ने स्वस्थ बेटी को जन्म दिया। इसके बाद माँ और बेटी को सीएचसी लोरमी में एडमिट कराया गया। परिजनों ने सुरक्षित प्रसव हेतु 108 टीम को धन्यवाद दिया।