दंतेवाड़ा । नक्सल विरोधी अभियान के तहत आज निरीक्षक दया किशोर बरवा थाना किरंदुल क्षेत्र से घेराबंदी कर एक महिला माओवादी के. एम. एस. अध्यक्ष जोगी कड़ती को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली।
गिरफ्तार महिला माओवादी निम्न घटना में थी शामिल
- दिनांक 24/ 11/ 19 को एसपी–3 नया स्क्रीन प्लांट किरंदुल में समतलीकरण कार्य में लगे 6 नग हाइवा ट्रक, 2 नग डोजर, 1 पोकलेन को आग के हवाले कर लूटपाट करने की घटना में शामिल थी।
- दिनांक 14/5/19 को एस्सार मानसून यार्ड में कार्य कर रहे हाईवा एवं पोकलेन वाहन को आग लगाकर क्षतिग्रस्त करने की घटना में शामिल थी।
- दिनांक 13/05/12 को एसपी– 1 के पास पंप हाउस के पास सीआईएसफ के बोलेरो वाहन पर अपने अन्य ससस्त्र माओवादियों के साथ मिलकर फायरिंग कर एक सिविलियन वाहन चालक सहित 6 सीआईएसफ के जवानों की हत्या सहित हथियार लूटने की घटना में शामिल थी।
इसी प्रकार एक अन्य मामले में थाना गीदम क्षेत्र अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर ग्राम कोरला पाल से 1 जन मिलिशिया कमांडर राजूराम गावड़े को डीआरजी दंतेवाड़ा थाना गीदम का बल एवं 195 वाहनी सीआरपीएफ कैंप बारसूर की संयुक्त पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। गिरफ्तार माओवादी के कब्जे से दो नग डेटोनेटर एवं वायर बरामद किया गया।