रायपुर,,आज का बजट वार्ता में प्रगतिशील बांस किसान मोहन वर्ल्यानी ने बताया बजट को संतुलित एवं किसान हितेषी बजट बताया उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी की ग्रामीण विकास एवं प्राकृतिक रक्षक दर्शित करते हुए मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा हेतु 1000 करोड़ का प्रावधान यह दर्शाता है की ग्रामीण विकास के साथ-साथ प्रकृति की भी रक्षा होगी।उसी तरह स्वच्छ जल 20 लाख परिवार तक पहुंचाने के लिए 2000 करोड का प्रावधान, नया रायपुर में जंगल सफारी के उन्नयन के लिए 11 करोड़ का प्रावधान ,महात्मा गांधी ग्रामीण उद्योग पार्क औद्योगिक पार्क की स्थापना के तर्ज पर शहरी क्षेत्रों में भी औद्योगिक पार्क की स्थापना की जाएगी। लघु एवं कुटीर उद्योग के प्रोत्साहन हेतु 50 करोड़ का प्रावधान जिससे स्व सहायता समूह और ग्रामीण उद्योगो को बढ़ावा मिलेगा।