बॉलीवुड टीवी सीरियल फिल्म के नामचीन डायरेक्टर सुभाष जयसवाल को मातृभूमि की संस्कारित सुगंध खींच लाया छत्तीसगढ

रायपुर , piyush mishra, बिलासपुर निवासी फिल्म टीवी सीरियल्स के मशहूर निर्देशक “सुभाष जयशवाल ” विगत 20 सालों से मुम्बई माया नगरी मेें ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़े हुऐ हैं। मुम्बई में रहते हुए आपने नेशनल टेलीविजन में बालाजी टेलीफिल्म से अपनी निर्देशन कला की यात्रा का श्रीगणेश करने के बाद, निरंतर स्टार प्लस, सोनी टीवी, जी-टीवी, कलर्स चैंनल में विभिन्न सीरियल्स में अपने निर्देशन का लोहा मनवा चुके है।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर में रहते हुए रंगमंच में अच्छा खासा अनुभव लिए, जिसके बाद उन्होंने मुम्बई की ओर रुख कर सर्वप्रथम उन्हें लाइफ-ओके चैंनल के लिए गुलाम नामक टीवी सीरियल को निर्देशित करने का मौका मिला, फिर चर्चित धारावाहिक “महक ” जो कि जी-टीवी में प्रसारित होता था, उसमें भी इन्होंने ने अपने निर्देशन का जौहर दिखाया। इसी तरह एक के बाद एक टीवी सीरियल्स जैसे स्टार-प्लस में “कृष्णा चली लंदन, सरस्वतीचंद्र, साथ ही साथ जी-टीवी में गुड्डन, क्यूं रिश्तों में खट्टी बातें, अफसर बिटिया, यहां मैं घर-घर खेली, जैसे बहुत से सीरियल्स को निर्देशित किया, सोनी-टीवी में मेरा नाम करेगी रोशन, कलर्स चैंनल में पिंजरा जैसे नामचीन प्रमुख धारावाहिकों ंको निर्देशित किया।
हाल-फिलहाल वे विगत 25 दिनों से छतीसगढ़ के हसीन वादियों में निर्माता एक्टर दीपक जिन्दवानी की निर्माणधीन छत्तीसगढ़ी फिल्म “बनवास “को बेहतरीन तरीके से निर्देशित कर रहे है।
——-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *