मगरलोड विकासखंड के अंतिम छोर में बसे वन ग्राम केकराखोली में कांकेर लोकसभा सांसद मोहन मंडावी का हुआ भव्य स्वागत,,,,,

धमतरी,,, गोविंद साहू,,,,कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मंडावी आज मगरलोड विकासखंड के अंतिम छोर में बसे वन ग्राम केकराखोली पहुंचे इस दौरान ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिला के मंत्री एवं मगरलोड मंडल के प्रभारी राजेंद्र गोलछा,भारतीय जनता पार्टी के जिला के उपाध्यक्ष नरेश सिन्हा,मंडल अध्यक्ष विजय यदु,पूर्व मंडल अध्यक्ष शत्रुघ्न साहू,महामंत्री यवन साहू,जीवराखन साहू, मार्केटिंग सोसायटी के अध्यक्ष टीकम साहू,जिला पंचायत सदस्य खूब लाल ध्रुव सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।इस दौरान ग्रामीणों ने सांसद मोहन मंडावी को बताया कि इस गांव में जो भी विकास कार्य हुए हैं भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में हुआ है। लेकिन कांग्रेस की सरकार बनने के बाद यहां अब तक कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ।ग्रामीणों ने बताया कि ब्लॉक मुख्यालय से और नगरी धमतरी मुख्य मार्ग से इस गांव में पहुंचने के लिए बीच में एक नदी है। इस पर स्थित पुल क्षतिग्रस्त हो गया है।अतः ग्रामीणों ने उक्त नदी में पुल बनाने की मांग की और साथ ही बताया कि हमारे वन समिति में राशि उपलब्ध है अतः डीएफओ से चर्चा कर हमारे इस समस्या का निदान कराने का कष्ट करें।ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के दिनों में हम ग्राम वासियों को ब्लॉक मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसके साथ ही अपने कृषि ऊपज को विक्रय के खरीदी केंद्र तक ले जाने में भी बहुत परेशानी होती है।वन विभाग द्वारा मिट्टी से काम चलाऊ रपटा बनाया गया है।लेकिन बारिश आते ही बह जाता है जिससे हम लोग काफी परेशान हैं इसके अलावा ग्रामीणों ने अपना समस्या बताते हुए कहा कि गांव में एक स्टॉप डेम है जिसकी ऊंचाई कम होने के चलते हमारे गांव का सिंचाई नहीं हो पाता अतः इसका ऊंचाई बढ़ाया जाए सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि इस कांग्रेस के सरकार में छोटे-छोटे कार्य भी नहीं हो पा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की देन है कि आपके ग्राम तक डामरीकृत सड़क निर्माण किया गया। अतः अब आप लोग आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी पार्टी की सरकार पुनः बनाएं ताकि आने वाले समय में आपके हर छोटी-मोटी समस्याओं का निदान हो सके सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि आप लोग गांव में यज्ञ रामायण करें ताकि गांव में समृद्धि बनी रहे और आने वाले समय में इस प्रदेश में पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएं ताकि हर तरह का विकास कार्य हो सके। कार्यक्रम को जिला उपाध्यक्ष नरेश सिन्हा,पूर्व मंडल अध्यक्ष शत्रुघ्न साहू ने भी संबोधित किया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने बूथ कमेटी के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों का सम्मान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *