ग्रीन आर्मी ने मनाया अपना 6 ठा स्थापना दिवस,,शीतला तालाब को बचाने निकालेंगे रैली,,

शीतला तालाब सफाई एवँ नाली निर्माण हेतु नगर निगम आयुक्त को सौंपा गया ज्ञापन।

रायपुर । पर्यावरण और स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्था ग्रीन आर्मी का छठा स्थापना दिवस आज बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। संस्था के सभी लोग सर्वोदय नगर के शीतला तालाब के समीप इकट्ठा हुए जहां अम्लीडीह जोन के अध्यक्ष राजू लाल यादव और ग्रीन आर्मी के समस्त सदस्यों के द्वारा संस्थापक अमिताभ दुबे का साल श्रीफल से अभिनंदन किया गया।-
इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी ग्रीन आर्मी के अध्यक्ष भाई मोहन वल्यानी जी, आदरणीय आर डी दहिया, विद्याभूषण दुबे वेदव्यास मिश्रा आर आर वैष्णव सहित श्री सुनील करमाकर श्री संजय भौमिक श्री टुटेजा नायडू दादा आदरणीय रवि ठाकुर जी आदरणीय आर के शर्मा जी, धर्मेंद्र शुक्ला सहित बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे।
अभिनंदन के बाद संस्थापक अमिताभ दुबे के द्वारा स्थानीय नागरिकों और पर्यावरण प्रेमियों को संबोधित किया । उन्होंने कहा कि गजराज बांध के साथ-साथ सर्वोदय नगर के शीतला तालाब के लिए भी ग्रीन आर्मी आगे आएगा। उन्होंने कहा कि आगामी रविवार अर्थात 23 अप्रैल को संस्था के सदस्यों और स्थानीय निवासियों के द्वारा पचपेड़ी नाका शीतला तालाब की सफाई हेतु सांकेतिक रैली निकाली जाएगी ।
ग्रीन आर्मी के स्थापना दिवस को यादगार बनाने के लिए क्षेत्र के लोकप्रिय पर्यावरण प्रेमी भाई गुरदीप टुटेजा जी के द्वारा शानदार पार्टी का आयोजन किया गया । श्री टुटेजा जी के द्वारा आयोजित स्वल्पाहार पार्टी में अध्यक्ष मोहन वल्यानी , संस्थापक अमिताभ दुबे सहित भारी संख्या में महिला पुरूष पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे । सभी लोगों ने श्री टुटेजा जी के द्वारा आयोजित पार्टी की मुक्त कंठ से सराहना की।
ग्रीनआर्मी स्थापना दिवस के शुभअवसर पर आज संस्था द्वारा पचपेड़ी नाका स्थित शीतला तालाब का निरीक्षण किया गया निरीक्षण में पाया गया कि तालाब पूर्ण, रूप से पट चुकी है, साथ ही नालियों का पानी भी तालाब में समावेश हो रही है इससे स्थानीय निवासीयों को भी महामारी का आशंका है, स्थानीय निवसियों का कहना है, तालाब में नालियों का पानी समावेश न हो इसके लिए नाली निर्माण एवँ निस्तारी हेतु तालाब का सफाई होना अति आवश्यक है।

शीतला तालाब सफाई एवँ नाली निर्माण हेतु नगर निगम आयुक्त को सौपा गया ज्ञापन –

निरीक्षण पश्चात ग्रीनआर्मी एवँ स्थानीय निवासियों द्वारा सर्वोदय नगर वार्ड 56 स्थित शीतला तालाब की सफाई एवँ नाली निर्माण हेतु रायपुर नगर निगम कमिश्नर श्री मयंक चतुर्वेदी जी को ज्ञापन सौपा गया। जिस पर आयुक्त नगर निगम एवँ वार्ड पार्षद श्री आकाश दीप शर्मा द्वारा जल्द कार्य प्रारंभ होने का आश्वसन दिया गया।
आज के इस कराक्रम कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था अध्यक्ष श्री मोहन वल्यानी, पूर्व अध्यक्ष श्री एन आर नायडू, श्री राजू लाल यादव, श्री भारत त्रिवेदी, विद्याभूषण दुबे, आदि दहिया, नारायण सेन, संजय भौमिक, हिमांशु तिवारी,अशोक धनकर, अविचल दुबे, एवँ स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *