धमतरी पुलिस 24.04.23 गोविंद साहू
धमतरी पुलिस ने किया दिनांक 21.04.2023 को चाकू मारकर हत्या के मामले का खुलासा
पुलिस अधीक्षक महोदय धमतरी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही करने के लिये थे सख्त निर्देश
-: दिनांक 21.04.2023 को प्रार्थी योगेश ध्रुव पिता स्व० नरेश ध्रुव उम्र 20 वर्ष साकिन मकेश्वर वार्ड सिहावा चौक धमतरी अपने दोस्त योगेश नेताम (मृतक) एवं राजेन्द्र देवांगन के साथ मौसा में बैटकर तीनो पैसा मांगने सलीम खान के घर कारगिल चौक गये थे।
तीनो पैसा मांगकर अपने घर मकेश्वर वार्ड जा रहे थे कि रास्ते में डिकेश आटो सेंटर में मोटर सायकिल के पिछले चक्का में हवा डलवाने रूके थे जिसे देखकर पुरानी रंजिश पर आरोपी गणेश राजपूत ने अपने दोस्त आरोपी भूपेन्द्र साहू उर्फ बिट्टू, प्रतीक राव, वेदप्रकाश उर्फ प्रकाश उपाध्याय, संजय सोनकर उर्फ संजू के साथ एक राय होकर माँ-बहन की गंदी-गंदी गाली-गलौच कर हाथ-मुक्का एवं लोहे के पाईप, बेल्ट, बटनदार चाकू से मारकर संघातिक चोट पहुंचाकर हत्या कर दिए कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अपराध कमांक 130 / 2023 धारा 302, 147, 148, 149 भादवि० 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय धमतरी श्री के० के० वाजपेयी के पर्यवेक्षण में निरीक्षक प्रणाली वैद्य थाना प्रभारी सिटी कोतवाली धमतरी, उप निरीक्षक नरेश बंजारे प्रभारी सायबर सेल की टीम बनाकर घटना स्थल के आसपास सीसीटीव्ही फुटेज एवं अलग-अलग जगहों से भी सीसीटीव्ही फुटेज खंगाला गया एवं तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर,मुखबिर लगाकर आरोपियों की पतासाजी किया गया।
सीसीटीव्ही फुटेज एवं मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संदेहियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किये हैं।
आरोपी गणेश राजपूत से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल,खून लगा कपड़ा, बटनदार चाकू एवं आरोपी प्रतीक राव से लोहे का पाईप,भूपेन्द्र साहू उर्फ बिट्टू से घटना में प्रयुक्त चमड़ा का बेल्ट एवं मोटर सायकल जप्त किया गया हैं। आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार किये गये आरोपियों का नाम-:
01. गणेश राजपूत उर्फ देवसिंग पिता स्व० निरंजन राजपूत उम्र 23 वर्ष साकिन शिव चौक रामसागर पारा धमतरी थाना सिटी कोतवाली धमतरी जिला धमतरी जो की पूर्व में भी हत्या एवं मारपीट का आरोपी रहा है।
02. वेदप्रकाश प्रकाश आरे छोटू उपाध्याय पिता शंकरदत्त उपाध्याय उम्र 27 वर्ष साकिन ग्लोरीसागर वार्ड धमतरी थाना शहर कोवाली धमतरी जिला धमतरी
03. प्रतीक राव उर्फ बबलू पिता शत्रुहन राव उम्र 22 वर्ष 04. भूपेन्द्र साहू उर्फ बिट्टू पिता पवन साहू उम्र 21 वर्ष
05. संजय सोनकर उर्फ संजू पिता श्रीराम सोनकर उम्र 23 वर्ष साकिनान विन्ध्यवासिनी वार्ड कारगिल चौक धमतरी थाना सिटी कोतवाली धमतरी जिला धमतरी
संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक प्रणाली वैद्य थाना प्रभारी सिटी कोतवाली धमतरी, सायबर सेल के उप निरीक्षक नरेश बंजारे, उनि नरसिंग ध्रुव, प्रआर. सत्येन्द्र दीक्षित,तारण साहू,सायबर सेल से प्रआर.देवेन्द्र राजपूत,आर. युवराज ठाकुर,वीरेंद्र सोनकर कृष्णा पाटिल,विकास द्विवेदी, झमेल सिंह, सितलेश पटेल मुकेश मिश्रा,आनंद कटकवार, कमल जोशी, कोतवाली से भागवत साहू, भूनेश्वर त्रिपाठी, नितेश वर्मा,हेमराज नेताम, डेगेश्वर साहू की सराहनीय भूमिका रही।