राजिम पुन्नी मेला मे नरवा, गरवा, घुरूवा और बाड़ी पर अधारित रेत से बनाई प्रतिमा गरियाबंद कलेक्टर श्याम धावडे एवं सीईओ जिला पंचायत व पुलिस अधीक्षक ने फीता काटकर किया शुभारंभ

राजिम पुन्नी मेला मे नरवा, गरवा, घुरूवा और बाड़ी पर अधारित रेत से बनाई प्रतिमा

राजिम माघी पुन्नी मेला में तामासिवनी के रेत कलाकार हेमचंद साहू द्वारा रेत में छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा, गरवा, घुरूवा और बाड़ी का प्रतीमा बनाया है, जिसका शुभारंभ गरियाबंद कलेक्टर श्री श्याम धावड़े, पुलिस अधीक्षक श्री एमआर आहिरे, जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार लंगेह ने फीता काट कर किया। इस दौरान ओएसडी एवं समन्वयक गिरीश बिस्सा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि विकास तिवारी, संजय साहू, देवेन्द्र पाटकर, राजेश गिलहरे, रेत कलाकार हेमचंद साहू आदि उपस्थित थे। ज्ञात हो कि रेत से मूर्ति बनाने के हुनर में माहिर हेमचंद साहू इसके पूर्व में भी राजिम मेला में आकर अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके है। उनकी इस कला को राजिम मेला में आने वाले समस्त पर्यटक एवं श्रध्दालुगण के लिए आकर्षण का केन्द्र रहा है। क्षेत्र की इस अनुठी कला में माहिर हेमचंद साहू ने राजिम मेला के अलावा भी अन्य स्थानों में अपनी कला का प्रदर्शन किया। जहां उन्होने अच्छा प्रोत्साहन मिला। हेमचंद साहू की कला ना सिर्फ इस क्षेत्र के लिए बल्कि पूरे राज्य के लिए गौरव की बात है। प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी राजिम मेला में हेमचंद साहू के द्वारा बनायी रेत की कलाकृति लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *