वैलेंटाइन डे मनाने वालों पर शिवसेना बरतेगी सख्ती – मोहन कुशवाहा
मैनपुर:- छत्तीसगढ शिव सेना के गरियाबंद जिला सचिव मोहन कुशवाहा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि वैलेंटाइन डे पर पाश्चात्य संस्कृति का घोतक वैलेंटाइन डे को मैनपुर क्षेत्र में बर्दाश्त नही की जाऐगा उन्होने आगे कहा वैलेंटाइन डे पर धार्मिक स्थल एंव पर्यटन स्थल भाठीगढ के साथ साथ देवधारा, सिकासार बांध के साथ अन्य पिकनिक स्पाटो पर शिव सेना के कार्यकर्ता नजर बनाए रखेंगे तथा अश्लिलता फैलाने वाले तत्वों के साथ सख्ती बरती जाऐगी श्री कुशवाहा ने आगे कहा वैलेंटाइन डे का भारतीय संस्कृति में कभी कोई स्थान नही था यह विदेशीक संभ्यता के द्वारा देश के भीतर माहौल खराब करने की गहरी साजिस है जिसका छत्तीसगढ शिव सेना पुरजोर विरोध करती है साथ ही क्षेत्र के समस्त जनों से वैलेंटाइन डे से अपने को दुर रखनें की अपील करती है ।