रायपुर .पियुष मिश्र,,निर्माता एक्टर ,निर्देशक चव मुखयी प्रतिभा के धनी पवन गुप्ता छत्तीसगढ़ी फ़िल्म में प्रयोगात्मक फ़िल्म मेकिंग के लिए जाने जाते पिछली अवर्डेड फ़िल्म “तोर खातिर”
एक मिसाल रही थी अपनी अपकमिंग फिल्म अतरंगी में भी आपने छत्तीसगढ़ी फिल्मो में नया प्रयोग इस बार बच्चो एवं अन्नदाता किसानो की ज्वलंत समस्याओ को लेकर एक संदेशात्मक मार्मिक फ़िल्म का निर्माण किया जो कि आगामी 26 मई को पूरे प्रदेश में प्रदर्शित की जावेगी |
निर्देशक पवन बताते है कि फ़िल्म में आर्ट के साथ साथ कमर्शियल मसाला फ़िल्म है ,फ़िल्म में भरपूर कॉमेडी एक्सन पारिवारिक ड्रामा भी है ,गाने भी बेहतरीन कर्णप्रिय बनाये गये है जिसपर काफी दर्शको ने तरह- तरह की रिल्स भी बना रहे है ,फ़िल्म पूरी तरह ग्रामीण पृष्टभूमि को ले कर मेकिंग की गई है|
गांव के किस्से अपनी परंपरा को बरकरार कर बच्चो के खेल कूद, तीज त्योहार ,जिसे आप फिर से अपने पुराने दिनों को याद को ताजा करेंगे अब तक कि जो भी फिल्मे छत्तीशगढ़ में बनी है उससे यह यह फ़िल्म ” अतंरंगी “एक दम अलग हूत कर दिखाई देगी फ़िल्म में छत्तीसगढ़ी फिल्मो के चर्चित दिग्गज स्टार कास्ट के अभिनय से भरी हुई है फ़िल्म दर्शको को जितना रुलायेगी उतना ही हंसाएगी ,मतलब एक सफल फ़िल्म में जो मसाले होते है वो सब कुछ है फ़िल्म को सभी वर्गों मनोरंजन को देखते हुए बनाई गई विशेषकर फ़िल्म में खास बच्चो के विषय देखते हुवे किसानों की समस्याओं को भी बखूबी से दिखाया गया है |
फ़िल्म में जो समस्या बताई गई है उसे बड़ो की नजर से नही बच्चो की नजर से दिखाने की कोशिश की है, कितना भी बड़ी समस्या हो ,बस उसे बच्चो के नजर से देखो ,,, वो बहुत छोटी लगेगी |फ़िल्म में पारंपरिक खेलो को बखूबी दर्शाया गया है जैसे फुगड़ी,गुल्ली-डंडा, कबड्डी खूबसूरती से फिल्मांकन किया गया है |
छत्तीसगढ़ी फिल्मो की दिग्गज कलाकार उर्वशी साहू,योगेश अग्रवाल,रजनीश झांझी, संतोष सारथी,विक्रम राज ,नकुल महलवार,चंचल साहू,किरण वर्मा,मंजू लता राठौर, नेतराम श्रीवास,प्रकाश ताम्रकार, प्रेम गुप्ता, चाइल्ड आर्टिस्ट में अभिषेक गुप्ता, दर्शन जैन ,अदिति तिवारी की भूमिका दर्शको को जरूर पसंद आएगी सभी कलाकारों ने अपने किरदार को बखूबी से निभाया है