जनपद पंचायतों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का हुआ निर्वाचन
रायपुर. 14 फरवरी 2020/ त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के बाद आज 13 फरवरी को रायपुर जिले के चार जनपदों में जनपद पंचायतों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन हुआ। अभनपुर जनपद पंचायत में अध्यक्ष श्रीमती देवनंदनी साहू तथा उपाध्यक्ष श्री राजकुमार बारले, आरंग जनपद पंचायत में अध्यक्ष श्री खिलेश्वर देवांगन तथा उपाध्यक्ष श्रीमती हेमलता साहू ,तिल्दा-नेवरा जनपद पंचायत में अध्यक्ष श्रीमती सुमन देवव्रत नायक तथा उपाध्यक्ष श्री टिकेश्वर मनहरे और धरसींवा जनपद पंचायत में अध्यक्ष श्रीमती उत्तरा भारती तथा उपाध्यक्ष श्री चन्द्रकांत वर्मा निर्वाचित हुए है।
आज जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का होगा निर्वाचन
जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन आज 14 फरवरी को जिला पंचायत द्वितीय तल के सभाकक्ष में होगा। अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष निर्वाचन के लिए पीठासीन अधिकारी अतिरिक्त कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार बनाए गये है। आज जिला पंचायत सदस्यों का सम्मिलन आयोजित किया जाएगा और सुबह 11 बजे निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया जाएगा। जिला पंचायत रायपुर के सदस्य गण, अध्यक्ष पद हेतु प्रातः 11 बजे से दोपहर 12 बजे के मध्य पीठासीन अधिकारी के समक्ष नाम निर्देशन जमा कर सकते है