रायपुर पीयूष मिश्र
पूरे छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग सुर्खियों पर है विगत 4 वर्षों से शिक्षा विभाग में हो रहे गोलमाल भ्रष्टाचार पर लगाम कसने की तैयारी में है सरकार सूत्रों की माने तो प्रदेश के शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों के साथ जिसमें प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी भारतीदासन डीपीआई और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करके पूरी जानकारी मांगी है और तत्काल इसमें कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं ।बिलासपुर संभाग की तरह है रायपुर संभाग में भी पदोन्नति के बाद पोस्टिंग पर बड़े पैमाने पर पैसों का लेनदेन हुआ है जिसके तार मंत्री बंगले से जुड़े हुए बताय जा रहे हैं मनचाही जगह पर पैसों के बदौलत पोस्टिंग दे दी गई और अधिकारियों ने खाली पदों को भी छुपाया है ऐसी जानकारी सामने आ रही है अभी वर्तमान में संयुक्त संचालकों समेत 10 लोगों पर निलंबन की कार्रवाई हो चुकी है और निलंबित सभी अधिकारी डीपीआई में संलग्न कर दिए गए हैं आगे आने वाले दिनों में भी एक बड़ी कार्रवाई के संकेत शासन प्रशासन के द्वारा दिए जा रहे हैं।
केवियट लगाने की तैयारी में शासन
शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर हुए तबादले को निरस्त करने की तैयारी के निर्देश विभागीय मंत्री के द्वारा दिए गए हैं इनकी संख्या सैकड़ों में है इसलिए शासन इसमें कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती और वह केवट के माध्यम से आगामी मिलने वाले हिस्से को रोकना भी चाहती है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति का सामना विभाग को ना करना पड़े सूत्रों की माने तो पदोन्नति के बाद जितनी भी पोस्टिंग हुई है उन सभी पर लगाम लगाते हुए तबादलों को निरस्त किया जाएगा लेकिन पदोन्नति बरकरार रहेगी।