धमतरी,, गोविंद साहू,, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष अभियान जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल जल पहुंचाने का कार्य जोरो पर है…. लेकिन ठेकेदार की भी मनमानी यहां पर देखि जा रही है….
मामला है गोरेगांव पंचायत का जहां पर पानीटंकी का निर्माण होने के बाद बाउंड्री वाल का निर्माण फ्लाई एस ईट से करने के बजाय लाल ईंटों से करवाया जा रहा है… लेकिन ठेकेदार ने अपनी मनमानी करते हुए बाउंड्री वाल का निर्माण लाल ईट से ही कर दिया है…. इस मामले को लेकर जब उप अभियंता एस के ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ठेकेदार क़ो निर्देश दिया जायेगा…और लाल ईट से बनाई जा रही वाल है तो उसे तोड़कर पुनः फ्लाइ ईट से निर्माण करने के लिए निर्देश दिया जायेगा…. कार्य की गुणवत्ता को लेकर बात करने पर बताया कि किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बक्शी जाएगी और कार्य में लापरवाही करने वाले
ठेकेदार के ऊपर तत्काल मामले क़ो संज्ञान में लेकर तुरंत कार्रवाई की जाएगी….