रायपुर,,,, पियुष मिश्रा,,,,
सामूहिक हनुमान चालिसा महापाठ कल
–चौबे कॉलोनी स्थित श्री चिंताहरण हनुमान मंदिर में भव्य आयोजन
–51 किलो पुष्प से होगा अभिषेक
–पं. गोपाल शर्मा द्वारा बहेगी भजनों की रस गंगा
–पुरे मंदिर को आकर्षक फूलों से सजाया गया
–सामूहिक हनुमान चालिसा पाठ का 1 वर्ष पूर्ण
रायपुर । चौबे कॉलोनी स्थित श्री चिंताहरण हनुमान मंदिर में विगत एक वर्षों से सामुहिक मंगल पाठ का आयोजन किया जा रहा है। भक्त सेवा मण्डल द्वारा एक वर्ष पुर्ण होने पर 53वां महापाठ भव्य रुप से मंगलवार 13 जून को मनाया जाएगा ।
पंडित गोपाल शर्मा एवं मंडली द्वारा 51 किलो पुष्प से हनुमान जी का अभिषेक, भजनों की रस गंगा, पूजा-पाठ, आरती व सामुहिक हनुमान चालिसा पाठ शाम 5 बजे से किया जायेगा । संध्या 8 बजे भोजन प्रसादी का भी कार्यक्रम रखा गया है ।
ज्ञात रहे की 13 जून 2022 से श्री चिंताहरण हनुमान मंदिर में आरती उपरान्त प्रत्येक मंगलवार को 7:51 से हनुमान चालिसा पाठ किया जाता है । जिसमें बड़ी संख्या में श्रृद्धालु भाग लेते हैं ।