कांकेर खनिज अधिकारी जिंदाबाद..जिंदाबाद अवैध रेत उत्खनन मशीनों से..वैध रेत भंडारण के आंड में अवैध रेत भंडारण,,,,

गजेंद्र डहरिया कांकेर /= पीला सोना का काला खेल चारामा से लगे हराडुला गांव जिला कांकेर में बदस्तूर जारी है काला बाजारी रात के अंधेरे का माफिया बे धड़क रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है, अभी 10 जून से 15 अक्टूबर तक सभी रेत खदानों को बंद का आदेश है… लेकिन इस खदान में अभी ट्रेक्टर से निकलते रेत और फिर जेसीबी से लोड किया जा रहा है इस संबंध में हमारे सहयोगी व्दारा, सहायक खनिज अधिकारी बी के चंद्राकर को कॉल किए थे जानकारी दिया गया है, खनिज अधिकारी व्दारा टीम भेजने की बात कही गई है… अब देखने वाली बात ये हैं की सहायक खनिज अधिकारी टीम भेजकर कार्यवाही नही किया हैं या सफेदपोश नेता और रेत माफियाओं को जिलें के खनिज सम्पदा को लुटने के लिए छुट देते है? …या उनके आने से पहले खुफिया तंत्र से सूचित कर वहां से सभी जेसीबी मशीनों को हटवा दिया जायेंगा…या छत्तीसगढिय़ा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राज में धमतरी जिलें के आम जनता को बैकुफ समझते हुए आम जनता को करारा तमाचा मारते हुए चुपचाप एसी रूम मे बैठकर सफेदपोश नेता और रेत माफियाओं का काम निपटाते हुए शांत बैठे रहेंगे ये तो देखने वाली बात है??

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *