भोपाल/रायपुर :पियुष मिश्रा
आयकर अन्वेषण विंग मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जिला सेशन कोर्ट क्रमांक एक में एक रिट याचिका दायर की है, ईडी द्वारा गिरफ्तार सूर्यकांत तिवारी, सौम्या चौरसिया एवं अन्य के विरुद्ध…
आयकर एक्ट के अनुसार धारा 177 और धारा 181, 193, 196, 200, 420, 120बी के अंतर्गत आयकर नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है…
उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में भाजपा की सरकार बदलते ही वर्तमान कांग्रेस की सरकार ने उपरोक्त लोगों के विरुद्ध जो आयकर विभाग ने एफआईआर दर्ज की थी, उन धाराओं को वहां के पुलिस ने हटा दिया है, इससे जो सूत्र बता रहे हैं ईडी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है…
भोपाल जिला सेशन कोर्ट क्रमांक एक में इसकी सुनवाई 18 जुलाई 2023 को होना बताया जा रहा है..
आयकर विभाग द्वारा दायर की गई रिट के पी डी एफ का अवलोकन करें…
👇