सिटी : रायपुर ,,पीयूष मिश्रा,,,छत्तीसगढ़ में शराबबंदी के मुद्दे को लेकर लगातार राजनीति तेज है आज पूर्व आईएएस और बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य गणेश शंकर मिश्रा ने दर्शनों विधानसभा के लोगों के साथ महिलाओं द्वारा शराबबंदी की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ लिए गए निंदा प्रस्ताव को लेकर राज्यपाल से मुलाकात किया ।
मुलाकात के बाद गणेश शंकर मिश्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने शराबबंदी का वादा किया था लेकिन सरकार को साढ़े 4 साल बीत जाने के बाद भी इस पर कोई अमल नहीं किया गया है । गणेश शंकर मिश्रा ने बताया कि धरसींवा विधानसभा के मांढर में करीब 10 हजार महिलाओं ने शराबबंदी की मांग को लेकर निंदा प्रस्ताव पारित किया था, जिसे आज राज्यपाल को सौंपा गया है ।
मिश्रा ने बताया कि राज्यपाल ने भी सकारात्मक रवैया अपनाया है और कहा है कि इस ओर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।