रायपुर,,,,कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज ने अपने पदभार संभालते ही संगठन में बड़े बदलाव के संकेत दे दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे पास सिर्फ 60 दिन हैं और हमें 90 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचना है ऐसे में द्रुत गति से काम करना पड़ेगा।
रविवार होने के बावजूद भी प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज ने कांग्रेस कार्यालय में आज कई पदाधिकारियों से मुलाकात की और चुनाव संबंधी चर्चा की। उन्होंने मीडिया से यह भी कहा कि मोहन मरकाम की टीम बहुत अच्छी और मुस्तैद टीम बनी हुई है फिर भी सीएम बघेल सहित तमाम वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श के बाद कुछ परिवर्तन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद से ही लगातार बूथ स्तर तक का संगठन काम कर रही है। संगठन कुल मिलाकर पूरे प्रदेश में मुस्तैद है।
उन्होंने आम आदमी पार्टी के बारे में कहा कि उनका दो राज्यों में सरकार है और यहां जमीन तलाशने में लगे हैं। उन्होंने हिमाचल प्रदेश में भी चुनाव लडा था लेकिन उन्हें वहां सफलता नहीं मिली। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी प्रयास कर रही है लेकिन छत्तीसगढ़ में कोई बस स्कोप उनके लिए नहीं है। दीपक बैज ने कहा कि उनका लक्ष्य प्रदेश में फिर से ने सिर्फ सरकार बनाना बल्कि 75 से ज्यादा सीट हासिल करना है।