लेखवीर चुनाव चौपाल,,,, उत्तर विधानसभा,, नमस्ते हँसते हँसते,,, हम काम नहीं करते,,सिर्फ करते हैं नमस्ते,,ऐसे हैं उत्तर विधायक- सावित्री जगत

रायपुर,,,पीयूष मिश्र,,,,

साक्षात्कार भारतीय जनता पार्टी की एकमात्र महिला दावेदार जिन्होंने रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से दावेदारी प्रस्तुत की है और वर्तमान विधायक पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि वर्तमान विधायक ने किसी भी प्रकार का कोई काम उत्तर विधानसभा में नहीं किया ।आज उत्तर विधानसभा के हर गली मोहल्ले चौक चौराहे में सिर्फ गड्ढे ही गड्ढे दिखाई दे रहे हैं।

पानी की विकराल समस्या बनी हुई है नालियां लबालब है ना ही किसी प्रकार का नवीन निर्माण कार्य कांग्रेस सरकार ने किया है वर्तमान कांग्रेस विधायक सिर्फ हाथ जोड़ने का काम करते हैं ।इसलिए जनता उन्हें नमस्ते विधायक ही कहती है उनके पास किसी प्रकार की कोई भी समस्या उत्तर विधानसभा का व्यक्ति लेकर जाता है तो वह उन्हें नमस्ते और बाय बाय टाटा कर देते हैं। अगर भारतीय जनता पार्टी मुझे अवसर प्रदान करती है तो कांग्रेस पार्टी के द्वारा दिए गए झूठे वादे को अपना अस्त्र बनाकर मैं इस चुनाव में उतरूंगी । मुझे हर वर्ग का समर्थन प्राप्त है खास तौर पर महिलाओं का क्योंकि महिलाएं आज इस सरकार से सर्वाधिक पीड़ित हैं कांग्रेस सरकार ने गंगाजल हाथ में लेकर जनता को झूठ परोसा है शराबबंदी की बात की और आज 5 साल बीत जाने के बाद भी गली मोहल्लों चौराहों में सिर्फ शराब बिकती नजर आ रही है शराब की खपत बढ़ी है बंद करना तो दूर कम करने की भी सरकार ने नही सोचा। शराब के पैसों से कांग्रेस ने सिर्फ भ्रष्टाचार किया है । उत्तर विधानसभा में बहुत सी समस्याएं हैं इन समस्याओं का निराकरण मैं अवश्य करूंगी क्योंकि उत्तर की जनता मुझ पर विश्वास करती है और यदि पार्टी मुझे अवसर प्रदान करती है तो मैं उनके विश्वास पर खरा उतरूंगी और निश्चित रूप से 2023 के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *