रायपुर । निर्माता एवं प्रस्तुतकर्ता रॉकी दासवानी की छत्तीसगढ़ी फिल्म कबड्डी 28 जुलाई को प्रदेश के 29 सिनेमाघरों एवं मल्टीप्लेक्स में रिलीज होने जा रही है। महिला आधारित इस फिल्म में छालीवुड के जाने माने चेहरे उर्वशी साहू व उपासना वैष्ण सहित दिल्ली, पंजाब, कोलकाता, बिहार, काश्मीर की महिलाएं पुरूषों से कबड्डी खेलते नजर आएंगी। फिल्म में पारिवारिक जिम्मेदारी व सामाजिक दायरों के बीच खेल को जंग के रूप में अपने आन-बान के लिए महिलाओं के संघर्ष को दिखाया गया है। फिल्म डायरेक्टर एवं लेखक कुलदीप कौशिक हैं, निर्माता सुनील तायल और सह निर्माता विकास जैन हैं। शक्तिमान फेम डॉ. जयकाल की भूमिका निभाने वाले ललित परमू अहम रोल में दिखाई देंगे। इसमें दिल्ली की अक्षिता गुप्ता, यूपी की पूजा वर्मा, गंगाराम साहू, अर्जुन कुष्मा, संदीप बेनीवाल आदि नजर आएंगे।