अग्रवाल सभा द्वारा आयोजित 6 अगस्त को अग्रसेन धाम में सावन झूला उत्सव सभी महिलाएं राजस्थानी थीम में ,,,,

Piyush mishra raipur
अग्रवाल सभा द्वारा आयोजित 6 अगस्त को अग्रसेन धाम में सावन झूला उत्सव का कार्यक्रम रखा गया सभी महिलाएं राजस्थानी थीम में तैयार होकर आई थी सेल्फी कॉर्नर में सभी ने बहुत ही स्टाइलिश तस्वीरें ली छोटे बड़े सभी सभी ने झूला झूला सावन के गीतों पर महिला मंडल के द्वारा नित्य किया गया सावन क्वीन की प्रतियोगिता दो वर्गो में रखी गई थी प्रथम वर्ग 45 तक से नीचे मे प्रीती अग्रवाल गुढ़िहारी प्रथम, द्वितीय निधि सरावागी आई,
द्वितीय वर्ग 45 ऊपर प्रथम राजश्री अग्रवाल अग्रवाल द्वितीय नीलम अग्रवाल आई.
बेस्ट स्माइल प्रतियोगिता में सरिता रेखानी को दिया गया.
बेस्ट एक्टिव मेंबर में बॉबी जैन को पुरस्कृत किया गया.
बेस्ट कपल में वंदना अग्रवाल को पुरस्कृत किया गया
सावन के गीतों में जितने भी प्रतिभागियों ने नृत्य किया सभी को पुरस्कार दिया गया.सावन के गीतों मे प्रीती अभिषेक अग्रवाल द्वारा नारायणी दादी जी के भजन मे( सावन का महीना दादी जी महारी झूल रही दादी जी आओ भगता के हाथ में डोर) भजन मे आराध्या प्रीती द्वारा नित्य किया गया.
प्रीती अग्रवाल गुढ़ियारी द्वारा छोटो सो मोटो सो मेरा बलम मैं नित्य किया गया
रंजना साध्वी के द्वारा भगत के बस में है भगवान नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई
सिद्धि अग्रवाल जी के द्वारा सावन आया मनभावन आया रिमझिम पड़े फुहार रे मे नित्य किया गया
निधि सराओगी के द्वारा थाने थाने आंखों में बसा लूं थाने पलका में बैठा लूं मैं नित्य किया गया
रंगीलो मारो ढोलना मैं युवती मंडल के द्वारा नित्य किया.
आज कार्यक्रम मे मुख्य अथिति डॉक्टर सरिता अग्रवाल डॉ सीमा जिंदल डिप्टी कलेक्टर भूमिका गोयल जी उपस्थित रहे अग्रवाल महिला मंडल की महामंत्री ममता अग्रवाल उपाध्यक्ष राज श्री अग्रवाल, संगीता मित्तल, राजकुमारी अग्रवाल,निशा अग्रवाल गीतांजलि नगर, कोषाध्यक्ष राजबाला बंसल बॉबी जैन निधि अग्रवाल रेशम अग्रवाल अग्रवाल प्रिया अग्रवाल ज्योति अग्रवाल शशि अग्रवाल आदि महिला मंडल से उपस्थित रहे अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल जी महिला मंडल प्रभारी कैलाश मुरारका जी मनमोहन अग्रवाल जी संगठन मंत्री योगी अग्रवाल जी मनीष अग्रवाल जी समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे.
उक्तशय की जानकारी प्रचार प्रसार मंत्री ज्योति अग्रवाल ने प्रदान की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *