परियोजना निदेशक जिला पंचायत (डीआरडीए) आर के खुटे का बिधाई कार्यक्रम
स्थानांतरित होने पर पत्रकारों द्वारा आयोजित विदाई समारोह में हुए सम्मिलित
गौरेला पेंड्रा मरवाही:-दया सिंह — जिले से स्थानांतरित परियोजना निदेशक जिला पंचायत (डीआरडीए) आर के खुटे का बिधाई कार्यक्रम माधवराव सप्रे प्रेस क्लब पेंड्रा में आयोजित किया गया जिसमें परियोजना निदेशक आर खुटे ने गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के गठन के साथ जिला पंचायत डीआरडीए के रूप मैं पदस्थ रहे, उन्होंने जिला गठन के साथ ही यहां की चुनौतियों को साझा करते हुए कहा कि सीमित संसाधनों के बीच जिला जिस दौर से निरंतर प्रगति पर कर रहा है , वह निश्चित ही शासन प्रशासन की मंशा के अनुरूप ही चल रहा है, शासन की योजनाएं प्रशासन के माध्यम से उचित ढंग से हो इसके लिए काफी समन्वय में क्षेत्र के लोगों से मिला.. जिले में जिला गठन के साथ ही जो भी प्रशासनिक अधिकारी जिले में पदस्थ हुए उन्होंने शासन के साथ उन सभी संसाधनों को जुटाया है जो जिले के लिए आवश्यकता होती है , यहां के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों के कामों की भी सराहना करते हुए कहा कि निश्चित ही रचनात्मक गतिविधियों की को लेकर सदा यहां के पत्रकार सक्रिय रहे हैं, क्षेत्र की समस्याओं को बड़ी बेबाकी से शासन प्रशासन को तक पहुंचाते हैं,निश्चित ही बड़ी जिम्मेदारी अपने काम को अंजाम देते हैं शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम यहां के पत्रकार बड़ी संजीदगी से करते रहे हैं, इनके साथ काम का अनुभव मेरा अच्छा रहा है, अब तक अन्य जिलों में मैं परियोजना निदेशक के रूप में काम करता रहा हूं पर यहां का काम निश्चित ही मुझे प्रभावित किया…. माधवराव सबसे प्रेस क्लब के पत्रकारों ने जिले से स्थानांतरित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को भी विदाई कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया था पर्व प्रशासनिक दिक्कतों के कारण विदाई समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो सके। विदाई कार्यक्रम में जिले के पत्रकार उपस्थित रहे